Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
22-Oct-2025

हादसों को न्यौता दे रहा खजरी ओवरब्रिज तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत युवक गंभीर पेंच नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत प्रदेश अध्यक्ष से मिलने पहुँचे भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव 937 मरीजो को मिला स्वास्थ्य शिविर का लाभ शहर के खजरी रोड ओवर ब्रिज में हुए बड़े-बड़े गड्डो के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। लेकिन नगर निगम इस ओर ध्यान देना जरूरी नही समझ रही है। हालांकि कई बार समाजसेवी द्वारा हादसों को रोकने के लिए गढ्डों को भरने का कार्य किया गया है लेकिन इसके बाद भी निगम की आंखे नहीं खुल पाई है। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज सिम्स के सामने बने ओवर ब्रिज में जगह-जगह गढ्डे हो गए है। खजरी मार्ग से बस स्टेंड आने वाले राहगीर आए दिन सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। बीते दिन हुए देव होटल के सामने सोमवार को दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गयी जिसके बाद ब्रिज की सड़क दूसरे हादसे को न्योता दे रही है कई बार इस मामले की शिकायते भी निगम से की गई लेकिन अब तक नगर निगम ने इस ओर ध्यान देने का विचार नहीं बनाया है। जिले के तामिया थाना क्षेत्र में बुधवार को जामई रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक चालक ने स्कूटी से घर लौट रहे 62 वर्षीय बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग सुल्तान खान को तुरंत तामिया हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक सवार युवक योगेश को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टर कुमार ने बताया कि युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छिंदवाड़ा के सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम राजाखोढाना में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। पेंच नदी में नहाने गए 22 वर्षीय युवक राजकुमार सरेयाम की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राजकुमार एक दिन पहले ही नागपुर से मजदूरी कर घर लौटा था। दोस्तों के साथ नहाते वक्त वह गहराई में चला गया और डूब गया। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा इंतज़ाम और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है। पुर्व सांसद नकुलनाथ ने कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामलें मे फिर जिला प्रशासन पर आरोप लाए हैं। उन्होंने कहा कि नागपुर के अस्पताल में जहां बच्चों का इलाज चल रहा था वहां के बाल रोग चिकित्सकों ने डीएचओ छिदंवाड़ा को 16 सितंबर को ही पत्र लिखा था लेकिन इस पत्र के बाद भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं हुआ और परिणाम ये हुआ कि 25 से ज्यादा बच्चों को अपनी जान गवांनी पड़ी। नकुलनाथ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर गम्भीर निद्रा में थे सरकार में बैठे लोग सत्ता का आनंद उठा रहे थे इसीलिये बार-बार जगाने पर भी कोई नहीं जागा। उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील की कि बच्चों के इलाज में होने वाले खर्च का भुगतान तुरंत किया जाए। उन्होंने कहा कि अभी भी जिम्मेदार केवल कागजी कार्रवाई में लगे हैं और वास्तविक सहायता नहीं पहुंचा रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने बैतूल पहुंच प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात की और दीपावली की शुभकामनाएं दी। श्री यादव के साथ पूर्व मंत्री दीपक सक्सेनापूर्व विधायक नत्थन शाह के साथ अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सभी से आत्मीय मुलाकात की एवं चर्चा की। इस दौरान जिला महामंत्री विजय पांडे कमलेश उईके जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना योगेन्द्र राणा जिला कार्यालय मंत्री भारत घई भाजपा नेता गुरजीत सिंह शंटी बेदी धर्मेन्द्र मिगलानी दिवाकर सदारंग आदि भी उपस्थित रहे। बुधवार को जिले के बिछुआ आदिवासी अंचल के ग्राम खमारपानी में 36वें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा और 100 दिवसीय स्वास्थ्य अभियान आदिवासी और कमजोर वर्गों तक सहायता पहुँचाने का सशक्त माध्यम है। शिविर में 937 मरीजों का परीक्षण किया गया और 19 गंभीर मरीजों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। सांसद साहू ने कहा कि स्वस्थ समाज ही स्वस्थ राष्ट्र की नींव है और इसी उद्देश्य से लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़ने और सभी नागरिकों को लाभ दिलाने का संदेश भी दिया। गोवर्धन पूजा के साथ शहर के मंदिरों में मना उत्सव भगवान को लगाए 56 भोग दीपावली के दूसरे दिन शहर के मंदिरों में देव दीपावली मनाई गई। इस दिन गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है। मंदिरों में गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत की प्रतिकृति मनाई गई। भक्ति भाव से इसकी पूजा की गई और विष्णुस्वरूप भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कर उन्हें 56 भोग अर्पित किए गए। शहर के छोटी माता मंदिर लक्ष्मीनारायण मंदिर अनगढ हनुमान मंदिर सहित शहर के श्रीकृष्ण राधा मंदिरों में यह आयोजन किए गए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थिति दी और भक्तिभाव से पूजा अर्चना की। छोटी बाजार में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चरणों में भक्ति और दीपों का उत्सव मनाया गया। परम संतोष लक्ष्मीनारयण मंदिर में बुधवार के दिन अन्नूकूट उत्सव मनाया गया। स्थानीय अंनगढ हनुमान मंदीर मे बुधवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर अनेक आयोजन किए गए। नागेंद्र ब्रह्मचारी की उपस्थिति में पर्व के अवसर पर भगवान कृष्ण जी को 56 भोग का प्रसाद अर्पित किए गए। सांसद विवेक बंटी साहू ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात दीपावली के शुभ अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू ने प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त खंडेलवाल से उनके बैतूल स्थित निवास स्थान पर मुलाकात करते हुये उन्होंने छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले के निवासियों की और से उन्हे दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। इस दौरान सांसद श्री साहू ने प्रदेशाध्यक्ष खण्डेलवाल से मुलाकात के अवसर पर छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले में चल रहे विकास कार्यां और संगठन के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उनसे दोनों जिलों में विकास को लेकर सहयोग की अपेक्षा की। जिस पर प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने सांसद बंटी विवेक साहू को दोनों जिलों में हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। दीपावली पर बंगाली समाज ने की मां काली की पूजा मोहन नगर बंगाली कॉलोनी स्थित न्यू बंगाली सांस्कृतिक संस्था द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी माँ काली की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। बंगाली समाज में काली पूजा का विशेष महत्व होता है जो दीपावली की रात भर विधि-विधान से संपन्न की जाती है। पूजा के दौरान समाज के सभी सदस्य एकत्रित होकर भक्ति व उत्साह के साथ मां काली की आराधना करते हैं। पूजा के दो दिन बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। इस वर्ष भी भक्तगण माँ काली की प्रतिमा के विसर्जन के लिए श्रद्धा भाव से कुलबेरा के लिए रवाना हुए।