दिवाली पर राम गोपाल वर्मा का विवादित पोस्ट भारत की दिवाली की तुलना गाजा से की भारत की दिवाली की तुलना गाजा से की फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब दिवाली के मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए भारत में मनाई जाने वाली दिवाली की तुलना गाजा से कर दी जिसके बाद यूजर्स भड़क गए और उन्होंने डायरेक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर लिखा भारत में केवल एक दिन दिवाली होती है लेकिन गाजा में हर दिन दिवाली होती है। दीपिका - रणवीर ने दिखाई बेटी की पहली झलक दिवाली के खास मौके पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बेटी दुआ पादुकोण का चेहरा रिवील किया है। कपल ने दिवाली में बेटी दुआ को थामे हुए कई तस्वीरें पोस्ट की हैं।बेटी की तस्वीर के साथ दीपिका-रणवीर ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा है दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। मेलबर्न कॉन्सर्ट पर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की सफाई ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में कॉन्सर्ट के दौरान उपजे विवाद के बाद हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने सफाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने उनके कॉन्सर्ट को खराब कर दिया। वीडियो में मासूम शर्मा कह रहे हैं- ऐसा चलता रहता है क्योंकि हर जगह पर हर तरह के लोग होते हैं। कॉन्सर्ट के आयोजकों ने थोड़े समय में बहुत अच्छा काम करने की कोशिश की और काफी हद तक वे सफल भी हुए। फिर भी शो खराब करने के पीछे गहरी राजनीति थी। DDLJ के रिलीज को पूरे हुए तीस साल 20 अक्टूबर को ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को रिलीज हुए 30 तीस साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में शाहरुख खान के कूल पिता का रोल निभाने वाले अनुपम खेर ने इससे जुड़ी अपनी यादें शेयर की हैं। अपने एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा से पता था कि ये फिल्म खास होगी। इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा का ग्रामर और रिदम बदल दिया। इस वजह से ये एक कल्ट फिल्म बनी।