Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
23-Oct-2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कपाटबंदी के मौके श्री केदारनाथ धाम पहुंच प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और कल्याण की कामना की है। मुख्यमंत्री ने धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया सनातन आस्था का प्रमुख केंद्र केदारनाथ मंदिर के कपाट गुरुवार को शीतकाल के लिए विधि विधान के साथ बंद हो गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी खास तौर पर केदारनाथ पहुंचे उन्होंने श्री केदारनाथ धाम में विशेष पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री ने स्थानीय तीर्थ पुरोहितों और तीर्थयात्रियों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन हेतु पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के सुनियोजित प्रयासों से इस बार की चार धाम यात्रा सफल और सुचारू रूप से संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा ना सिर्फ प्रदेश की आर्थिकी में अहम योगदान देती है श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट आज प्रात : 8 बजकर 30 मिनट पर पूरे विधि विधान वैदिक मंत्रोच्चार पूजा-अर्चना एवं धार्मिक परंपराओं के अनुसार शीतकाल के लिए विधिवत बंद कर दिये गये हैं। कपाट बंद होने की प्रक्रिया प्रातः चार बजे से ही विशेष पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ होगी। चार से छ बजे तक बाबा केदार की समाधि पूजा की गई। कपाट बंद होने से पश्चात बाबा केदारनाथ की चल विग्रह पंचमुखी उत्सव डोली केदारनाथ धाम से ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान कर चुकी है।कपाट बंद होने के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बाबा केदारनाथ के धाम पहुँच के दर्शन कर इस पल के साक्षी बने। बाबा केदार की डोली भक्तों को आशीर्वाद देते हुए प्रथम रात्रि पड़ाव रामपुर द्वितीय रात्रि पड़ाव काशी विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से होते हुए 25 अक्टूबर को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी। जहां बाबा केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली का भव्य स्वागत किया जाएगा। बाबा केदारनाथ यही विराजमान होंगे। और अगले छ माह ओंकारेश्वर मंदिर में ही बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना सम्पन्न होंगी। इस वर्ष लगभग 17.39 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हिमालय में बाबा केदारनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। लक्सर पुलिस ने पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद में बच्चों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने के आरोपी गोरधन उर्फ दिलेराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 124(2) बीएनएस और 6 पोइजन एक्ट 1919 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी गोरधन उर्फ दिलेराम की निशानदेही पर पुलिस ने तहसीलदार प्रताप चौहान के साथ ज्वलनशील पदार्थ बेचने वाले लक्सर के दुकानदार सिवा पुत्र संजय की दुकान पर छापा मारकर 18 जेरीकैन में लगभग 800 लीटर ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया है छापेमारी के दोरान दुकानदार चकमा देकर फरार हो गया l पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ भी मुक़दमा दर्ज कर लिया है साथ दुकानदार की तलाश की जा रही है l उत्तराखण्ड को पच्चीस वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। राज्य स्थापना दिवस को लेकर सरकार की तैयारियां जोरो पर है। वही भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार का कहना है कि प्रदेश के पच्चीस वर्ष पूरे होना बड़े सौभाग्य की बात है। अनेको विकास कार्य व उपलब्धियां इन पच्चीस वर्षो में प्रदेश में हुई हैं।जिसको लेकर भाजपा सरकार द्वारा भी अनेको कार्यक्रम किये जाएंगे जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। कुछ समय पहले प्रदेश भर में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के कारण भीषण आपदा देखने को मिली जिसके चलते रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दोनों जिलों का दौरा कर वहां पर जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं इस बात पर प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि आपदा के कुछ दिनों बाद रुद्रप्रयाग जनपद में अधिकारियों ने बिजली पानी और मुआवजे समेत सभी व्यवस्थाओं को ठीक कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि मामलों की समीक्षा करने के लिए दोनों जनपदों में बैठक कर कितने काम हो चुके हैं और कितने शेष हैं इस पर चर्चा हुई और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन कामों को प्राथमिकता से धरातल पर उतारना है उन पर जल्द से जल्द अनुमोदन हो जाए ताकि हम अगले मानसून से पहले उन सब चीजों को ठीक कर सकें। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास दीपावली पर्व के बाद अब नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जो भी पर्यटक नैनीताल व उसके आसपास घूमने के लिए आ रहे हैं। वह नोकाविहार का लुफ्त जमकर उठा रहे हैं। साथ ही रमणीक स्थलों का भी भरमण कर रहे हैं। पर्यटकों की चहल कदमी से रोजमर्रा के कार्य करने वाले लोगों के चेहरे में मुस्कान देखी जा रही है। यहाँ बता दें नैनीताल में मौसम अभी सामान्य है। सुबह शाम भयंकर ठंडा हो रहा है। देर रात पाला पड़ना शुरू हो गया है जिससे सुबह के समय अत्यधिक ठंडा होने लग गया है। दिन में मौसम सुहावना होने से नैनीताल भवाली भीमताल कैची धाम में पर्यटकों का आना जाना हो रहा है। अभी फिलहाल मौसम ठीक हो रहा है जबकि अभी पब्लिक स्कूलों में अवकाश चल रहा है।++