Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
23-Oct-2025

डाइट में लिपिक ने की 10.53 लाख रुपए की धोखाधड़ी अधिक किराया लेने के मामले में 4 बसों से वसूला जुर्माना उपार्जन समिति की हुई बैठक जीपीएस लगे वाहनों से ही होगा धान का परिवहन जिले में शिक्षा क्षेत्र में एक और आर्थिक अनियमितता का मामला सामने आया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में पदस्थ लिपिक गजेंद्र सिंह बैस पर 10 लाख 53 हजार 387 रुपए की आर्थिक अनियमितता का आरोप है। डीएड में प्रवेश लेने वाले छात्रों से एक वर्ष के लिए 9 हजार रुपए शुल्क लिया जाता है जो संस्थान विकास निधि में जमा होता है और अध्यक्ष व सचिव की मंजूरी से खर्च किया जाता है जानकारी लगते ही कलेक्टर मृणाल मीना ने सहायक कलेक्टर और जिला कोषालय अधिकारी से जांच कराई। जांच में गजेंद्र सिंह द्वारा निधि में गड़बड़ी पाई गई। डाइट प्राचार्य नरेश प्रसाद मलगाम ने बताया कि प्रकरण की पुष्टि के बाद कोतवाली थाना में लिपिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के वार्ड नंबर ३३ गायखुरी आवासटोली निवासी एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक गोपाल का अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने बताया कि २२ अक्टूबर की शाम मृतक की मां व उसकी बहन सरेखा की मंडई गये हुये थे और वह घर में अकेला ही था। रात करीब ८.३० बजे मंडई से मृतक की बहन व मां वापस घर लौटे तो अंदर से सामने का दरवाजा बंद था। मृतक की छोटी बहन ने खिडक़ी से झांककर देखा तो गोपाल सामने कमरे में लोहे की हुक में रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका दिखाई दिया खरीफ सीजन 2025-26 में समर्थन मूल्‍य पर धान उपार्जन के लिए जिले में सभी आवश्‍यक तैयारियॉ की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्‍य में 22 अक्‍टूबर को कलेक्‍टर श्री मृणाल मीना की अध्‍यक्षता में जिला उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समर्थन मूल्‍य पर धान खरीदी के संबंध में विस्‍तार से चर्चा की गई और महत्‍वपूर्ण निर्णय लिये गए। बैठक में निर्देशित किया गया कि जिले में अवैध रूप से खरीदी केंद्रो पर विक्रय के लिए लायी जाने वाली धान पर कड़ी निगरानी रखी जाए। इसके लिए जिले के विभिन्‍न स्‍थानों पर बनाये जाने वाले चेक पोस्‍ट पर सीसी टीवी कैमरे लगाने एवं उनका कंट्रोल रूम कलेक्‍ट्रेट कार्यालय में रखने के निर्देश दिये गए। सीसी टीवी कैमरे चेक पोस्‍ट पर ऐसे स्‍थानों पर लगाये जाएंगे जहां से धान लेकर आने वाले वाहन पर पूरी नजर रखी जा सके। यात्रियों से अधिक किराया लेने के मामले में परिवहन विभाग ने 4 बसों से 35 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। यह कार्यवाही 22 अक्टूबर की शाम को की गई है। इतना ही नहीं परिवहन विभाग ने अधिक किराया लिए जाने के मामले में शिकायत के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए है जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर की शाम को जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल अपने अमले के साथ बस स्टैंड पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बसों की आकस्मिक जांच की। जांच के दौरान नंदन ट्रेवल्स की तीन और राहुल ट्रेवल्स की एक बस में यात्रियों से अधिक किराया लिया जाना पाया गया। इस मामले में परिवहन अधिकारी ने चारों बसों से 35 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि अधिक किराया लेेने पर वे तत्काल इसकी शिकायत दर्ज कराएं। खरीफ सीजन 2025-26 में समर्थन मूल्‍य पर धान उपार्जन के लिए कलेक्‍टर मृणाल मीना की अध्‍यक्षता में जिला उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समर्थन मूल्‍य पर धान खरीदी के संबंध में विस्‍तार से चर्चा की गई और महत्‍वपूर्ण निर्णय लिये गए बैठक में निर्देशित किया गया कि जिले में अवैध रूप से खरीदी केंद्रो पर विक्रय के लिए लायी जाने वाली धान पर कड़ी निगरानी रखी जाए। इसके लिए जिले के विभिन्‍न स्‍थानों पर बनाये जाने वाले चेक पोस्‍ट पर सीसी टीवी कैमरे लगाने एवं उनका कंट्रोल रूम कलेक्‍ट्रेट कार्यालय में रखने के निर्देश दिये गए। ग्राम सर्रा में स्थानीय लांजी विधायक श्री राजकुमार कर्राहे एवं जिला पंचायत सदस्य श्री दुलीचंद राजनीरे की अध्यक्षता में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में आसपास के क्षेत्रों की कई टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया ग्राम सरपंच श्री आचरे ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना और ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है कार्यक्रम के दौरान उत्साहपूर्वक दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।