कलयुगी पुत्र ने की पिता की हत्या जांच में जुटी पुलिस सरेखा रेलवे ब्रिज पर दो बाईक आपस में टकराई दो युवक घायल पारम्परिक रीति-रिवाज से खिलाई गाय मंडई का दौर प्रारंभ मलाजखंड थाना क्षेत्र के ग्राम भडग़ांव में एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा मेरावी ने घर और खेत में काम नहीं करने की बात का ेलेकर अपने ही पिता धनीराम मेरावी की हत्या कर दी है। घटना 21 अक्टूबर के शाम की है। सूचना के आधार पर पुलिस ने 22 अक्टूबर को मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेखा रेलवे ओवर ब्रिज पर दो बाईक आपस में टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों के गंभीर चोट आई। दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया। इसमें एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर उपचार के लिये मेडिकल रिफर किया गया घटना संबंध में अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात घायल आशीष पिता गुलचंद माहुले व रोहित पिता योगेश दोनों निवासी ग्राम लिंगा बाईक से बालाघाट से अपने गांव लौट रहे थे। तभी सरेखा रेलवे ओवर ब्रिज मेें विपरीत दिशा से आ रहे मोटर साइकिल चालक ने टक्कर मार दी। दोनों बाईक की हुई आपसी भिड़ंत में बाईक सवार रोहित व आशीष नीचे गिरकर घायल हो गये। इनमें रोहित को अधिक चोट आने पर जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार कर रिफर कर दिया है। शहर मुख्यालय सहित पूरे जिले भर में २२ अक्टूबर अन्नकूट पूजन व गाय खिलावन की रस्म पारम्परिक रीति-रिवाज के साथ निभाई गई। इस अवसर पर गोवारी समाज के लोगों ने आखर मैदान खिलिया मुठिया देव स्थल पहुंचकर अन्नकूट पूजन किया और गाय खिलाने की रस्म पूरी की। इसके साथ ही दोहा गाकर रूंजा व टीमकी एवं ढोल नगाड़ों की धुनों पर जमकर नृत्य कर खुशियां मनाई गई। शहर मुख्यालय के बस स्टेंड स्थित आखर मैदान में गोवारी व अहीर समाज के लोगों ने खिलिया मुठिया मंदिर में पूजा अर्चना कर आखर मैदान बांधकर गाय खिलाई। इस वर्ष आदिवासी बैगा नृत्य का भी आयोजन किया गया। जिसमें गाय खिलाने के पूर्व आदिवासी बैगा कलाकारों द्वारा बैगा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग सदस्य मौसम हरिनखेड़े भाजपा नेता सुरजीतसिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। दीपावली का पर पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है इसी के तरह मायल नगरी उकवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उकवा उप सरपंच एवं सभी पंचों के द्वारा दीपावली के दिन राम पंचायत उकवा भवन में मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर खुशियां बाटी एवं एक दूसरे को दीपावली पर्व की बधाइयां दी दीपावली के तीसरे दिन भाई दूज एवं गाय खिलाने का पर्व जिसे गोवर्धन पूजा के नाम से जाना जाता है वह क्षेत्र की ग्राम पंचायत रुपझर उकवा समनापुर पोंडी सोनपुरी दलदला जगन टोला छापरवाही दिनाटोला उमरिया गुदमा लगमा हड्डी टोला गोदरीटोला शिकारीटोला थाना टोला आदि ग्रामों में गाय खिलाने का पर्व दिखाई दिया एवं गाय खिलाई गई ग्राम पंचायत रूपझर मैं पांडा नारायण राऊत एवं दीपक राऊत के द्वारा सरपंच राजेश मर्सकोले मुकडदम जमुना प्रसाद बिसेन संतलाल पटले हेमराज चौहान दिलीप रहांगडाले बाबूलाल चौहान गोविंद कटरे शिवप्रसाद कटरे एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में मैं पल्सा के पेड़ की पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात ग्राउंड के चारों ओर पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात गाय खिलाई गई एवं गोवर्धन पूजा की गई