Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
24-Oct-2025

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में नजर आएंगे बिल गेट्स एकता कपूर के मशहूर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में अब एक बड़ा सरप्राइज देखने को मिलेगा। दुनिया के जाने-माने बिजनेसमैन बिल गेट्स शो में एक स्पेशल कैमियो करते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे शो में स्मृति ईरानी के किरदार तुलसी विरानी से वीडियो कॉल पर बात करते दिखेंगे। यह ट्रैक तीन एपिसोड्स तक चलेगा जिसमें बिल गेट्स दो एपिसोड्स में दिखाई देंगे। कहानी गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर आधारित होगी। यह पहल बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से की गई है जो हेल्थ और एजुकेशन से जुड़े विषयों पर काम करता है। शो पहले भी सामाजिक मुद्दों जैसे बॉडी शेमिंग और घरेलू हिंसा के झूठे केसों को दिखा चुका है। परिणीति चोपड़ा बनी मां राघव चड्ढा ने शेयर की तस्वीरें बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं और इसी मौके पर उनके पति और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर उन्हें बेहद प्यारा सरप्राइज दिया। उन्होंने परिणीति के बेबी बंप की अनसीन फोटोज शेयर कीं और लिखा— “शहर की सबसे नई और सबसे प्यारी मम्मी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।” राघव ने आगे लिखा कि “गर्लफ्रेंड से पत्नी और अब हमारे प्यारे बेटे की मां बनने तक का सफर वाकई कमाल का रहा है।” बता दें कि परिणीति ने तीन दिन पहले बेटे को जन्म दिया जिसकी डिलीवरी दिल्ली के एक अस्पताल में हुई। टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने की सगाई टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री पवित्रा पुनिया ने अपनी सगाई की खबर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सगाई की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं हालांकि उन्होंने अपने मंगेतर का चेहरा और नाम नहीं बताया। एक फोटो में उनका पार्टनर बीच पर घुटनों के बल बैठकर उन्हें प्रपोज करते नजर आ रहा है। बाकी तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते दिखे। पवित्रा ने कैप्शन में लिखा— “प्यार में बंध गई हूं अब इसे ऑफिशियल कर दिया है।” उन्होंने यह भी इशारा दिया कि वो जल्द ही मिसेज ____ बनने वाली हैं। अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की भाभी की तारीफ की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में विराट कोहली की भाभी चेतना कोहली की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर उनकी एक योग करती हुई फोटो शेयर की। तस्वीर में चेतना साड़ी पहनकर योग करती नजर आ रही थीं। अनुष्का ने कैप्शन में लिखा— “हर पोज में वो दिखाती हैं ताकत ग्रेस और बैलेंस। चेट्स मुझे तुम पर गर्व है।” इस पोस्ट पर फैन्स ने भी चेतना की फिटनेस और डेडिकेशन की जमकर सराहना की। सिंगर-एक्टर ऋषभ टंडन का दिल का दौरा पड़ने से निधन सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन का मंगलवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे पत्नी ओलेस्या के साथ मुंबई में रहते थे और दिवाली मनाने दिल्ली अपने माता-पिता के घर पहुंचे थे जहां यह हादसा हुआ। उनकी मौत से फैन्स और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है। पत्नी ओलेस्या ने भावुक पोस्ट में लिखा— “तुम मुझे छोड़कर चले गए मेरे प्यारे पति मेरे साथी। मैं कसम खाती हूं तुम्हारे सारे सपने पूरे करूंगी। तुम मेरे दिल मेरी रूह और मेरे प्यार में हमेशा रहोगे।” बिग बॉस 19 में हिना खान का फिक्स्ड टास्क पर आरोप रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर विवादों में है। हाल ही में हुए नॉमिनेशन टास्क को लेकर शो की पूर्व कंटेस्टेंट हिना खान ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि टास्क पूरी तरह फिक्स था और मेकर्स ने चालाकी से नॉमिनेशन तय किए। हिना ने सोशल मीडिया पर लिखा— “अगर ‘फिक्स्ड नॉमिनेशन’ का चेहरा होता तो यही टास्क होता। सबसे पहले किसे बॉक्स खोलने भेजा गया उसी से सब तय हो गया।” उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि “क्या पीछे से तस्वीरें बदली गईं? हमें क्या पता जनता जानना चाहती है। अब शो का जादू वाकई खत्म हो गया है।”