Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
24-Oct-2025

धान की कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी : 5 करोड़ रुपए से अधिक की सरकार धान मिल से गायब म.प्र विद्युत मंडल के पेंशनरों ने कैश लेश बीमा का भरा फार्म एनजीटी के आदेश पर तीन सदस्यीय टीम ने किया देवी तालाब का निरीक्षण धान की कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी पाए जाने के मामले में तीन राइस मिलर्स के खिलाफ तीन अलग-अलग थानों में एफआइआर दर्ज कराई गई है। तीनों ही मिलर्स के मिलों में भौतिक सत्यापन के दौरान 5 करोड़ रुपए से अधिक की धान कम पाई गई है।जानकारी के अनुसार कलेक्टर मृणाल मीना ने धान की कस्टम मिलिंग के लिए अनुबंधित राइस मिलर्स के स्टॉक के सत्यापन के निर्देश दिए थे। खाद्य विभाग राजस्व विभाग के तहसीलदार नायब तहसीलदार और कृषि उपज मंडी के मंडी निरीक्षक उप निरीक्षक के द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया। तहसील खैरलांजी में स्थित श्री मातारानी राइस मिल की जांच में लगभग 1 करोड़ 49 लाख 22 हजार 331 रुपए के 6488 क्विंटल धान का स्टॉक नहीं होना पाया गया। लांजी स्थित मां पूर्णा राइस मिल की जांच में 1 करोड़ 29 लाख 46 हजार 700 रुपए के 5629 क्विंटल धान का स्टॉक नहीं मिला। तहसील लालबर्रा स्थित मॉ कमला देवी राइस मिल गर्रा की जांच में 2 करोड़ 68 लाख 89 हजार 300 रुपए के 11691 क्विंटल धान का स्टॉक नहीं होना पाया गया। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन जिला इकाई द्वारा शुक्रवार को स्थानीय कमला नेहरू महिला मंडल सभागार में संगठन का स्थापना दिवस दीपावली मिलन समारोह व कैश लेश बीमा शिविर का आयोजन किया गया। बैठक में एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने पेंशन की गारंटी देंने महंगाई भत्ता बढ़ाने अनुकंपा नियुक्तिसमय पर पेंशन सहित अपनी विभिन्न सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा किया। इस दौरान उपस्थित पेंशनरों को कैश लेश बीमा के बारे में जानकारी दी गई। संगठन के पदाधिकारियों ने अब हर चुनाव में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारकर चुनाव लडऩे और अपने प्रतिनिधि को जीताकर अपनी आवाज सदन में उठाने को लेकर भी निर्णय लेते हुये इसकी घोषणा की है। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी व पेंशनर कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर के देवी तालाब के संरक्षण को लेकर एनजीटी के आदेश पर शुक्रवार को अधिकारियों की टीम ने तालाब का निरीक्षण किया। टीम में पर्यावरण कंट्रोल बोर्ड जबलपुर के प्रतिनिधि कैलाश सोनी इफ्को भोपाल के प्रतिनिधि मनोज विश्वकर्मा और प्रशासनिक प्रतिनिधि एसडीएम गोपाल सोनी मौजूद थे। दरअसल देवी तालाब को संरक्षित करने के लिए याचिकाकर्ता द्वारका प्रसाद चौधरी ने एनजीटी में एक वाद दायर किया था। इस मामले में एनजीटी ने 23 सिंतबर को देवी तालाब का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। इसी निर्देश पर शुक्रवार को अधिकारियों ने तालाब का निरीक्षण किया है। इस मामले में अगली सुनवाई 10 नवंबर को होना है।याचिकाकर्ता द्वारका प्रसाद चौधरी ने टीम को तालाब की वास्तविक स्थिति किए गए अतिक्रमण और उसे पाटकर समतल करने के बारे में जानकारी दी। इतना ही नहीं उन्होंने पांच नालों और नालियों से देवी तालाब में आने वाले गंदे पानी के स्रोतों के बारे में भी बताया। इसी आधार पर टीम रिपोर्ट तैयार कर एनजीटी में पेश करेगी। वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम कटंगझरी में संदिग्ध अवस्था में पति-पत्नी का शव कुएं में मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया।जानकारी के अनुसार कटंगझरी निवासी किशोर बाहेश्वर अपनी पत्नी श्यामकला बाहेश्वर और पुत्र इशांत के साथ बुधवार को तिल्ली की फसल काटने के लिए खेत गए थे। काटी गई फसल में से कुछ हिस्सा इशांत लेकर घर आ गया था। लेकिन उसके माता-पिता देर रात्रि तक घर नहीं लौटे। जिसके बाद उसने खोजबीन प्रारंभ की। गांव के अन्य लोगों ने भी तलाश प्रारंभ की। खेत में बने कुएं में ग्रामीणों ने कांटा डालकर देखा जहां किशोर और उसकी पत्नी दोनों मृत अवस्था में मिले। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने कुएं में कूदकर आत्महत्या की है या फिर दोनों हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल पुलिस इसे संदिग्ध मानकर मामले की जांच कर रही है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले के बंगाली समाज द्वारा दीपावली पर्व पर लक्ष्मीपूजा की रात मां काली जी की प्रतिमा स्थापित कर चार दिनों तक विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। भाई दूज के दूसरे दिन शुक्रवार को शाम मां काली की प्रतिमा विसर्जन के लिये भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा डीजे व बैण्ड की मधुर धुनों के साथ नगर का भ्रमण करते हुये तालाब में विसर्जित की जावेगी। इस दौरान बंग समाज के युवा व महिलाओं ने डीजे व बैण्ड की धुनों पर मातारानी के भक्ति गीतों में नृत्य करते हुये मातारानी की जयघोष करते हुये मां काली को बिदाई दी। मां दुर्गा व मां काली की प्रतिमा बंगाली समाज द्वारा करीब ६० वर्षो से शहर के पीजी कॉलेज समीप शासकीय स्कूल मैदान प्रांगण में स्थापित की जाती है। कलेक्टर मृणाल मीना ने 24 अक्टूबर को निर्माण विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बनाये जा रहे भवन सडक़़ पुल पुलिया के कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए।ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा नक्सल क्षेत्र के कार्य की राशि का उपयोग समय सीमा में नहीं करने पर कार्यपालन यंत्री और एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा गया है। इसी तरह बालाघाट-सिवनी रोड के कंजई से बालाघाट वाले हिस्से में मेंटेनेंस का कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने पर ठेकेदार के विरूद्ध पेनाल्टी लगाने एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह बालाघाट-गायखुरी-नवेगांव रोड का सुधार और मरम्मत कार्य शीघ्र कराने की बात भी कलेक्टर ने कही है।