ट्रेंडिंग
भोपाल। कल से शुरु होने वाले छठ पूजा के पावन अवसर पर महापौर श्रीमती मालती राय ने आज खटलापुरा छठ पूजा घाट का निरीक्षण किया। इस वक़्त भोपाल के 54 घाटों पर छट पूजा होनी है जिसके साफ सफाई और निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पुरा करने का निर्देश उन्होने अधिकारियों को दिया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री रविंद्र यति जी जोन अध्यक्ष श्रीमती बृजुला सचान पार्षद श्री पप्पू विलास सहित भोजपुरी समाज के गणमान्य नागरिक और अधिकारीगण उपस्थित रहे। महापौर ने सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान कोई असुविधा न हो। साथ ही महापौर मालती राय ने जानता से ये अपील की है की छट घाटों पर होने वाली भिड़ मे पानी मे उतरने से पहले अपने बच्चो एवं परिजनों का ध्यान स्वयं रखे