Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
24-Oct-2025

मध्य प्रदेश में कार्बाइड गन लोगो के लिए जानलेवा साबित हो रही है . दीपावली पर इससे सैकड़ों लोग इससे घायल हो गए हैं ... अब इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है...नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शुक्रवार को हमीदिया अस्पताल पहुंचे.... उन्होंने घायलों ओर डॉक्टर्स से मुलाकात की.. बताया जा रहा है कि इस देसी गन से घायल होने के अब तक प्रदेश में 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. कार्बाइड गन के उपयोग से पीड़ितों की आंखों की रोशनी प्रभावित हुई है. कईयों की तो आंखें खराब हो चुकी हैं..नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि इस मामले में शासन की तरफ से लापरवाही बरती गई है. इसके चलते ये घटनाएं हुई हैं. किसी भी बच्चे की आंख की रोशनी जाना एक बड़ी त्रासदी होती है. ऐसे में वह सरकार से मांग करते हैं कि इन बच्चों के इलाज में कोई परेशानी न हो उनका परिवार कर्ज लेकर इलाज न कराए इस तरह के इंतजाम सरकार को करने चाहिए. उन्होंने कहा कि दीवाली के समय जब कार्बाइड गन बिक रही थी तब स्थानीय प्रशासन ने क्यों नहीं रोका. अब जाकर सरकार जागी है