इस बार दिवाली पर पुलिस और जिला प्रशासन के सामने राजधानी भोपाल में एक नया चलेंगे सामने आया है और वह है कार्बाइन गन ।।। यह गन इतनी घातक है कि इस बार दिवाली पर इस तरह की गन चलाने वाले कई लोगों की आंखों की रोशनी तक चली गई है अकेले राजधानी भोपाल में करीब 100 से ज्यादा नौजवान आंखों की परेशानी को लेकर अस्पताल में भर्ती हुए हैं जिनमें सेवा सदन हमीदिया और एम्स अस्पताल शामिल है इसके अलावा कई प्राइवेट अस्पतालों में भी गन पाइप चलाने के बाद आंख की समस्या को लेकर मरीज भर्ती हुए हैं ।।। इस गण को लेकर पुलिस प्रशासन के सामने और जिला प्रशासन के सामने बाद चलेंगे यह है कि इस तरह की गन पाइप लाइसेंस धारी पटाखा व्यापारी नहीं बना रहे हैं बल्कि यह गन किसी भी हार्डवेयर की दुकान से पाइप खरीद कर लोगों के द्वारा खुद निर्मित की जा रही हैं और इसमें कार्बाइड को भरकर धमाका किया जाता है ।।। यह धमाका कई बार इतना घातक हो जाता है की पाइप फट जाता है और लोगों की आंखों की रोशनी तक चली जाती है इसे लेकर भोपाल कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं साथ ही जन जागरूकता चलाने की बात भी कही है