कलेक्टर की फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगी की कोशिश डॉक्टर के घर के सामने किसान की मौत पन्ना जिले के आमनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज न मिलने के कारण 55 वर्षीय किसान अजय पाल सिंह की डॉक्टर के आवास के बाहर मौत हो गई। परिजनों ने बीएमओ डॉक्टर आशीष तिवारी पर नशे में होने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर अमानगंज पुलिस मौके पर पहुंची। बुधवार सुबह कलेक्टर के निर्देश पर इलाज में लापरवाही बरतने पर प्रभारी बीएमओ डॉ. आशीष तिवारी को बीएमओ के प्रभार हटा दिया गया है। कलेक्टर की फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगी की कोशिश अलीराजपुर कलेक्टर नीतू माथुर (आईएएस) के नाम से एक फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर कई लोगों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है। दरअसल छह महीने पहले भी तत्कालीन कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर के नाम से एक फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट बनाया गया था। उस समय दो नगर पंचायत कर्मचारियों से पैसे की मांग की गई थी। कलेक्टर नीतू माथुर ने मामले में प्रशासनिक स्तर पर जांच के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील भी की है। मध्यप्रदेश में हर जिले में दवाओं की जांच की तैयारी मध्यप्रदेश में जहरीले सिरप से 26 बच्चों की मौत के बाद अब राज्य सरकार दवाओं में होने वाली मिलावट की जांच माइक्रो लेवल पर कराने की तैयारी कर रही है। इसके लिए दवाओं की जांच के पूरे सिस्टम को अपग्रेड करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। दावा है कि जिलों में मोबाइल लैब की मदद से जांच की जाएगी। इस बदलाव पर करीब 211 करोड़ रुपए खर्च करने की तैयारी है। यह प्रस्ताव राज्य औषधि सुरक्षा और नियामक सुदृढ़ीकरण योजना (SSDRS 2.0) के तहत केंद्र सरकार को भेजा गया है। दिवाली के दिन भाई-बहन की मौत सीहोर जिले के आष्टा में दीपावली के दिन ही घर के चिराग बुझ गए। 14 घंटे में दो भाई-बहन की मौत हो गई। तीसरी बहन भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत गंभीर है।परिजन का कहना है कि बच्चों को उल्टी-दस्त के बाद झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए थे। यहां डॉक्टर ने दवा दी और इंजेक्शन लगाए। दवा खाने के आधे घंटे बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। डेढ़ साल की बच्ची की सिविल अस्पताल और बच्चे की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में जान चली गई। उज्जैन में गायों के नीचे लेटे ग्रामीण पांच दिन के दीपोत्सव में आज गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जा रहा है। उज्जैन के बड़नगर में गौरी पूजन किया गया। जिसमें गायों की पूजा के बाद ग्रामीण जमीन पर लेटे और उनके ऊपर से गायें गुजरीं। भिड़ावाद लुहारीय और रावदिया गांवों में चली आ रही इस परंपरा के पीछे मान्यता है कि ऐसा करने से खुशहाली आती है। मन्नत पूरी होती है।वहीं हरदा जिले में पशुओं को घर की दहलीज पर आग के ऊपर से निकाला गया। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा करने से पशुओं को सालभर कोई बीमारी नहीं होती। वे स्वस्थ रहते हैं। दक्षिणी हिस्से में सिस्टम एक्टिव आंधी-बारिश मध्यप्रदेश के दक्षिणी हिस्से में आंधी बारिश और गरज-चमक का सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से दक्षिणी जिलों में मौसम बदला हुआ है। दिवाली की रात जबलपुर में तेज बारिश हुई तो मंगलवार को भोपाल समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई। ऐसा ही मौसम बुधवार को भी बना रहेगा।