तेज रफ्तार बाइक आपस मे टकराई दो युवकों की मौत पूजा करने मंदिर गए तीन युवकों पर हुआ जानलेवा हमला 26 बच्चों की मौत के आरोपी रंगनाथन को भेजा जेल जिले के हर घर में विकास और खुशहाली का प्रकाश पहुंचे-शेषराव यादव रेलवे स्टेशन में पार्किंग सुविधा का शुभारंभ ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत शहर में सोमवार देर रात देव होटल के सामने एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान केतन यादव निवासी ढीमरा ढाना और रेहान खान निवासी इंदिरा नगर के रूप में हुई है। टक्कर के बाद दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घायलों में से एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई हैजिसे नागपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार देर रात उमरानाला क्षेत्र के सिमरिया हनुमान मंदिर परिसर में पूजा के दौरान अचानक मारपीट की बड़ी घटना सामने आई उमरानाला के तीन युवक अखंड मेहरा राहुल विश्वकर्मा और आयुष साहू पर कुछ युवकों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। घायलों का आरोप है कि आकाश पाटिल हर्षित लोखंडे अंकुश पाटिल पालू सहित करीब दर्जनभर युवकों ने मिलकर तलवार चाकू और डंडों से हमला किया। घायलो का कहना है कि घटना के दौरान एक युवक ने हवाई फायरिंग भी की जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। हमले में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ सिरप से 26 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मुख्य आरोपी दवा कंपनी के मालिक रंगनाथन की 10 दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद सोमवार को परासिया कोर्ट में पेशी की गई जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बता दें कि रंगनाथन को एसआईटी टीम ने तमिलनाडु से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को जेल भेज दिया है जिनमें पर्ची लिखने वाले डॉक्टर प्रवीन सोनी भी शामिल हैं। एसडीओपी जितेंद्र जाट ने बताया कि रिमांड के दौरान कंपनी से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और साक्ष्य जब्त किए गए हैं। जांच में यह भी सामने आया कि मैन्युफैक्चरिंग के दौरान नियमों का पालन नहीं किया गया जिस आधार पर आगे की विवेचना जारी है। सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने दीपावली के शुभ अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय में मां लक्ष्मी का पूजन किया और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय परिसर में आतिशबाजी की। शेषराव यादव ने सभी जिलेवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता लक्ष्मी का प्रकाश हर घर में खुशहाली और समृद्धि लाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई जीएसटी कटौती के लाभ से बाजार गुलजार हुआ है और जिला विकास की नई उड़ान भर रहा है।जिलेवासियों से उन्होंने यह भी अपील की कि त्यौहार मनाते समय किसी को कोई परेशानी न हो।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर दीपावली की खुशियाँ साझा की। मंगलवार को छिंदवाड़ा मॉडल रेलवे स्टेशन में सांसद प्रतिनिधि एवं जेडआरयूसीसी सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर ने नए रेलवे पार्किंग स्टेशन का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सांसद विवेक बंटी साहू के मार्गदर्शन में देशभर के रेलवे स्टेशनों का कार्यकलाप अमृत भारत योजना के तहत किया जा रहा है।जिससे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपये की लागत से यह पार्किंग तैयार की गई है। पार्किंग का ठेका तीन साल के लिए विनायक इंटरप्राइजेज़ को दिया गया है वही अब स्टेशन क्षेत्र में लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी। अमर जवान स्मारक पर पुलिस ने दी श्रद्धांजलि मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पीटीएस 8वीं बटालियन में अमर जवान शहीद स्मारक को परेड के माध्यम से सलामी दी गई।मुख्य अतिथि उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज छिंदवाड़ा राकेश कुमार सिंह और सेनानी 8वीं वाहिनी निवेदिता गुप्ता ने इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।शहीदों के परिवारों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।परेड का संचालन निरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान और सहायक कमाण्ड रविन्द्र उईके ने किया।इस दौरान पीटीएस के नवआरक्षक जिला पुलिस बल और बटालियन के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। 2400 तीर्थों के जल रज को समर्पित पतालेश्वर में कलश यात्रा अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में पतालेश्वर में दिव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर 2400 तीर्थों के जल रज के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ और जगह-जगह पूजन विधि के साथ सभी के कल्याण की प्रार्थना की गई।कार्यक्रम के दौरान विचार संगोष्ठी भी आयोजित की गई जिसमें उपस्थित लोगों ने समाज और व्यक्तिगत जीवन में आध्यात्मिक सुधार पर चर्चा की।सभी श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक इस आयोजन में भाग लिया और कल्याण व शांति की कामना की।