Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
21-Oct-2025

लाड़ली बहना योजना के 1.26 करोड़ खाते होंगे फुल लाड़ली बहना योजना के तहत बढ़कर मिलने वाले 1500 रुपए की राशि दीपावली के अवसर पर ही शुरू हो गई है। सीएम मोहन यादव ने 29वीं किस्त के रूप में जहां 1250 रुपए लाड़ली बहना योजना के तहत एमपी की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में भेजी थी। वहीं अब बची शेष राशि के 250 रुपए 23 अक्टूबर को भाईदूज पर्व पर भेजे जाएंगे बाइक पर बारूद ले जाते वक्त ब्लास्ट विदिशा में बीच बाजार में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब अचानक ब्लास्ट ब्लास्ट हो गया। ये ब्लास्ट एक बाइक से ले जाए जा रहे बारूद के कारण हुआ जिससे पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि दो लोग बाइक पर बारूद लेकर जा रहे थे इसी दौरान बारूद में ब्लास्ट हो गया। घटना में बाइक सवार दोनों युवकों के साथ ही पास से गुजर रहा एक युवक भी घायल हुआ है। सीएम मोहन यादव ने तिलकेश्वर गौशाला में किया गोवर्धन पूजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार सुबह उज्जैन की तिलकेश्वर गौशाला पहुंचकर तिलकेश्वर भगवान का पूजन किया और गौसेवा की। इस दौरान उन्होंने गायों को चारा और खली अपने हाथों से खिलाई। सीएम ने एक गाय के बछड़े को गोद में उठाकर दुलार भी किया। चलती कार की छत पर पटाखे फोड़ने का स्टंट दिवाली की रात चलती कार पर पटाखे जलाते हुए स्टंट करने की दो तस्वीरें आई हैं। इनमें से एक मामला मंदसौर जबकि दूसरा मुरैना का है। इनके वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस टीमें इनकी तलाश में जुट गई हैं। थार चालक ने चार को मारी टक्कर दो की मौत राजधानी भोपाल में दिवाली की रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहां थार ने चार लोगों को टक्कर मार दी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला ईंटखेड़ी का बताया जा रहा है हादसे के तुरंत बाद थार ड्राइवर अपने साथियों के चल रही जीप से भाग निकला। आधे MP में अगले 4 दिन हल्की बारिश का दौर दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन तक मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग की माने तो आधे प्रदेश में 24 अक्टूबर तक हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।