एक्टर असरानी का 84 साल की उम्र में निधन ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले में अंग्रेजों के जमाने के जेलर का रोल निभाने वाले गोवर्धन असरानी का सोमवार दोपहर 1 बजे निधन हो गया है। 84 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली है। एक्टर को 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी लंग्स में पानी भर गया था। जावेद अख्तर की दीवाली पार्टी में पहुंचे सेलेब्स पॉपुलर लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने दिवाली के खास मौके पर अपने मुंबई स्थित घर में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं। इनमें तब्बू डेविड धवन अली फजल ऋचा चड्ढा से लेकर फरहान-जोया भी शामिल हैं। पंजाबी सिंगर कौर बी के VIDEO से छेड़छाड़ पंजाबी सिंगर कौर बी के वीडियो से छेड़छाड़ हुई है। कुछ समय पहले वह गायक हंसराज हंस की पत्नी के भोग में शामिल हुई थीं जबकि कुछ शरारती लोगों ने सोशल मीडिया ऐप टिक-टॉक पर उसे गलत जानकारी के साथ पेश कर उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है। हिसार की लेडी टीचर KBC की हॉट सीट पर हरियाणा के हिसार जिले की टीना शर्मा अब टीवी के चर्चित क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में नजर आने वाली हैं। वह शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर सवालों के जवाब देंगी। टीना का एपिसोड 21 अक्टूबर की रात 9 बजे प्रसारित होगा।