जबलपुर के पनागर हाईवे स्थित होटल निधिवन में संदिग्ध हालत में युवक की लाश मिलीं थीं वहीं पनागर थाने में गुमशुदी का मामला भी दर्ज कराया था पनागर पुलिस को शाम को सूचना मिली थी कि पनागर हाइवे के होटल निधिवन में आकर एक व्यक्ति रुका है इसके बाद जब चंद्रेश के परिजनों को लेकर पुलिस पहुंची और अंदर जाकर देखा तो चंद्रेश की लाश होटल के कमरे में पड़ी मिली थी पास में ही सल्फास की गोलियां भी पड़ी मिली थी उसने यह कदम क्यों उठाया किसी को समझ में नहीं आ रहा है वही पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी वही प्रारंभिक जांच में चंद्रेश केवट के पार्टनर और निधिवन होटल के सी सी टीवी के साथ छेड़छाड़ करने जैसा मामला सामने आया वही देखने वाली बात यह है कि आत्महत्या करने के लिए चंद्रेश केवट ने होटल का कमरा ही क्यों चुना जबकि उसे कमरे के सामने सीसीटीवी लगा हुआ है मौत के पहले चंद्रेश केवट से किससे बात हुई और किस-किस से मुलाकात हुई और उसकी मौत से किन लोगों लाभ पहुंचा ऐसे बहुत से सवालो जवाब ढूंढ रही पनागर पुलिस जबलपुर में दशहरा चल समारोह के दौरान हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने सोमवार को पिंटू अन्ना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। यह फायरिंग 4 अक्टूबर 2025 को कांचघर दशहरा चल समारोह के दौरान हुई थी।पिंटू अन्ना की गिरफ्तारी के बाद उसके पिता ने पुलिस पर झूठा फंसाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पिंटू दशहरा चल समारोह में सिर्फ घूमने गया था और जब दोनों पक्षों के बीच झड़प और फायरिंग शुरू हुई तो वह खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना उचित जांच किए उनके बेटे को मामले में फंसाने का काम किया है।वहीं दूसरी ओर पुलिस ने पिता के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। पुलिस के मुताबिक पिंटू अन्ना शहर का कुख्यात अपराधी है जिसके खिलाफ 50 से 60 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें मारपीट अवैध वसूली धमकाने और हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। जबलपुर में सायबर ठगी का एक अनूठा मामला सामने आया है जिसमें सायबर ठग ने नया पैंतरा अपनाते हुए शहर के एक युवा साफ्टवेयर इंजीनियर अजीम अहमद को इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स के खातों को हैक करने की धमकी देकर 50 लाख की ठगी कर ली| साफ्टवेयर इंजीनियर अजीम अहमद के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम फेसबुक में 5 करोड़ 70 लाख फॉलोअर्स हैं उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर एक डिजिटल एड प्रमोशन कंपनी बनाई है जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कंपनियों के प्रोडक्ट बेचने वाली ई कॉमर्स कंपनी अमेजन नेट फिल्कस लेंसकार्ट का सोशल मीडिया पर विज्ञापन करती है जिसके एवज में इन कंपनियों से 500 रुपए से 5 हजार रुपए तक फीस ली जाती है|