मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर गौ माता का पूजन कर उनकी सेवा की। उन्होंने कहा कि यह पर्व भक्ति प्रकृति संरक्षण और पशुधन के सम्मान का प्रतीक है। भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत की धारण लीला के माध्यम से यह संदेश दिया कि प्रकृति की रक्षा ही सच्ची भक्ति है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हुए सभी को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दीं। समय के साथ साइबर अपराध उत्तराखंड में भी अपने पैर पसार रहा है। जिसको लेकर पुलिस को भी कड़ी चुनौती मिल रही है साथ ही साइबर अपराध से निपटने के लिए आवश्यक तकनीकी प्रशिक्षण व संसाधनों की भी आवश्यकता पड़ रही है। जिसपर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर गंभीरता जताते हुए कहा कि साइबर क्राइम रोकना राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों का सामना करना चुनौतीपूर्ण है क्योंकि अपराधी अक्सर प्रणाली को चकमा देने की कोशिश करते हैं। साथ उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस दिशा में आवश्यक संसाधन की कभी कमी नहीं आने देंगे और सरकार पूरी तत्परता के साथ साइबर अपराधों से निपटने का कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। बीते सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकारी अमले के साथ सहस्त्रधारा पहुंचे थे। जहां उन्होंने आपदा प्रभावित गांव मंझाड़ा गांव का निरीक्षण किया। इसी के साथ उन्होंने देहरादून के मंझाड़ा समेत आसपास के गांव जहाँ आपदा आई थी वहां जल्द से जल्द विकास कार्य और पुनर्निर्माण कार्य करने के लिए निर्देश दिए थे। जिसके बाद बीते दिन देहरादून डीएम तमाम अधिकारियों के साथ सेरा गांव के स्कूल में पहुंचे और वहां बैठक करके तमाम विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन अपनी कार्रवाई को तेज करने जा रहा है। जिसमें अब अतिक्रमणकारियों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। जिसे लेकर जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने कहा कि एक जनरल समिति निर्धारित की गई थी जिन्होंने ऐसे निर्माण को चिन्हित किया है जो अतिक्रमण के दायरे में आते हैं। खासकर कि जिसमें कमर्शियल निर्माण किया जा रहे हैं अब इन्हें वेबसाइट से ब्लैक लिस्ट किया जाएगा और पूरी रिपोर्ट शासन को भेजकर जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने आज केदारनाथ धाम पहुंचकर भगवान बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और धाम परिसर में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने धाम क्षेत्र में विभिन्न फेज़ों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति गुणवत्ता और कार्य निष्पादन की समीक्षा की मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी प्रतीक जैन से धाम में चल रहे सभी कार्यों की विस्तृत जानकारी ली उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सौंदर्य और धार्मिक आस्था का विशेष ध्यान रखा जाए।उन्होंने कहा कि कल 23 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने जा रहे हैं उन्होंने निर्देश दिए कि कपाट बंद होने के बाद भी धाम क्षेत्र में सुरक्षा सामग्री संरक्षण और बर्फबारी की स्थिति में कार्यों के रखरखाव को लेकर पूरी तैयारी रखी जाए दीपावली त्यौहार के दौरान दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट तैयार रही। इस दौरान इमरजेंसी में बर्निंग मरीज के साथ सांस की बीमारी से संबंधित मरिज और मारपीट के भी कुछ मरिज अस्पताल पहुंचे। जिसको लेकर इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि 54 मरिज बर्निंग के थे हालांकि इनमें से कोई भी गंभीर नहीं था साथ ही 26 मरिज मारपीट के भी अस्पताल में आए और कुछ ऐसे भी मरीज रहे जिन्हें सांस से जुड़ी परेशानी रही।