कर्नाटक के बल्लारी में राजनीतिक हिंसा एक की मौत कर्नाटक के बल्लारी जिले में कांग्रेस और कल्याण राज्य प्रगति पक्ष (KRPP) के समर्थकों के बीच गुरुवार शाम हिंसक झड़प हो गई। वाल्मीकि प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम से पहले बैनर लगाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी पथराव और फायरिंग तक पहुंच गई। इस घटना में कांग्रेस समर्थक राजशेखर की मौत हो गई। आरोप है कि कांग्रेस विधायक भरत रेड्डी के करीबी पूर्व मंत्री सतीश रेड्डी के गनमैन ने हवा में फायरिंग की। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा को लेकर धर्मगुरुओं का विरोध बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की हत्या के मामलों को लेकर संत देवकीनंदन ठाकुर और जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कड़ा विरोध जताया है। दोनों संतों ने सवाल उठाया कि ऐसे हालात में बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को IPL में क्यों खरीदा गया। रामभद्राचार्य ने शाहरुख खान और उनकी टीम KKR पर तीखी टिप्पणी की। बताया गया है कि बांग्लादेश में पिछले 12 दिनों में तीन हिंदुओं की हत्या हुई है जिसके विरोध में भारत में भी प्रदर्शन हो रहे हैं। पायलट के शराब पीने के मामले में एअर इंडिया से मांगा जवाब ड्यूटी से पहले पायलट के शराब पीने के मामले में कनाडा की एविएशन अथॉरिटी ट्रांसपोर्ट कनाडा ने एअर इंडिया से जवाब तलब किया है। 23 दिसंबर 2025 की इस घटना को कनाडियन एविएशन रेगुलेशंस का गंभीर उल्लंघन बताया गया है। कनाडा ने एअर इंडिया से 26 जनवरी तक जांच रिपोर्ट और की गई कार्रवाई की जानकारी देने को कहा है। मामले में कानूनी और प्रवर्तन कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। EY रिपोर्ट: 2047 तक भारत बनेगा 26 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था रेटिंग एजेंसी अर्न्स्ट एंड यंग (EY) की रिपोर्ट के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था 2047 तक 26 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है। युवा आबादी डिजिटल क्षमता स्टार्टअप इकोसिस्टम मैन्युफैक्चरिंग और ग्रीन एनर्जी को इस विकास का आधार बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 13.5 लाख रुपए हो जाएगी और भारत अमेरिका व चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। चीन-ताइवान तनाव फिर बढ़ा अमेरिका ने जताई चिंता चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नए साल के भाषण के बाद चीन और ताइवान के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। शी जिनपिंग ने ताइवान को चीन का हिस्सा बताते हुए एकीकरण को समय की मांग कहा। ताइवान ने इसे उकसावे वाला बयान बताया है जबकि अमेरिका ने चीन की बयानबाजी को क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा बताया और ताइवान जलडमरूमध्य में यथास्थिति बनाए रखने की अपील की। ईरान में महंगाई के खिलाफ उग्र प्रदर्शन मौतें और गिरफ्तारियां ईरान में आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के खिलाफ पिछले चार दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी हैं। दक्षिणी शहर फासा में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारत में तोड़फोड़ की जबकि तेहरान के बाजारों में कारोबार ठप रहा। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी जिसमें 20 लोग गिरफ्तार हुए और 12 पुलिसकर्मी घायल हुए। हिंसा के दौरान एक बसीज सैनिक समेत तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बांग्लादेश में हिंदू कारोबारी को जिंदा जलाने की कोशिश बांग्लादेश में एक और हिंदू पर बर्बर हमला सामने आया है। शरियतपुर जिले में 50 वर्षीय कारोबारी खोकन चंद्र दास पर धारदार हथियार से हमला कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। गंभीर रूप से घायल खोकन दास को ढाका रेफर किया गया है। इस घटना से अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत का माहौल है। स्विट्जरलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान भीषण विस्फोट स्विट्जरलैंड के क्रांस मोंटाना स्थित अल्पाइन स्की रिसॉर्ट में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान बड़ा विस्फोट हुआ। पुलिस के अनुसार इस हादसे में 47 लोगों की मौत हो गई और 115 से ज्यादा घायल हुए हैं। विस्फोट रात करीब 1:30 बजे रिसॉर्ट के कॉन्स्टेलेशन बार में हुआ। मृतकों में कई देशों के नागरिक शामिल बताए जा रहे हैं।