Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
01-Jan-2026

भारत और दुनिया ने किया 2026 का स्वागत भारत समेत पूरी दुनिया में साल 2026 का आगाज उत्साह और उल्लास के साथ हुआ। दिल्ली के इंडिया गेट पर लोगों ने काउंटडाउन के साथ नए साल का स्वागत किया जबकि जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बीच जश्न मनाया गया। सबसे पहले न्यूजीलैंड ने नए साल में प्रवेश किया जहां ऑकलैंड के स्काई टावर पर भव्य आतिशबाजी हुई। जापान चीन सिंगापुर यूएई इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में पारंपरिक आयोजनों और आतिशबाजी के साथ नया साल मनाया गया। अलग-अलग टाइम जोन के कारण भारत से पहले 29 देशों में 2026 की शुरुआत हो चुकी थी। नए साल पर धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब नए साल 2026 के मौके पर देशभर के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। उज्जैन के महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे जहां उपकप्तान स्मृति मंधाना समेत भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कुछ सदस्य भी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचीं। मथुरा के बांके-बिहार मंदिर में भी जबरदस्त भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने 5 जनवरी तक दर्शन के लिए न आने की अपील की है। वहीं जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए श्राइन बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन अस्थायी रूप से रोक दिए हैं। देशभर से साल के पहले सूर्योदय की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं। नीदरलैंड्स में नए साल के जश्न के दौरान हादसा नीदरलैंड्स की राजधानी एम्स्टर्डम में नए साल के जश्न के दौरान ऐतिहासिक वोंडेल चर्च में आग लग गई। आग की घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और इमरजेंसी अलर्ट जारी किया गया। समय रहते राहत कार्य शुरू कर दिया गया जिससे बड़ा नुकसान टल गया। देश के शीर्ष नेताओं ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर पोस्ट कर लिखा कि 2026 सभी के लिए नई आशाएं नए संकल्प और नया आत्मविश्वास लेकर आए तथा सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे। पूर्वोत्तर के ब्नेई मेनाशे समुदाय की ‘घर वापसी’ तेज मणिपुर और मिजोरम में बसे ब्नेई मेनाशे समुदाय के करीब 5800 लोगों की इजराइल वापसी की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इजराइली कैबिनेट ने इसके लिए 250 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है। 2026 तक 1200 लोगों को इजराइल ले जाया जाएगा जबकि 2030 तक पूरी कम्युनिटी की ‘घर वापसी’ का लक्ष्य रखा गया है। यह समुदाय खुद को बाइबिल की ‘दस खोई हुई जनजातियों’ में से एक मानता है। माना जा रहा है कि मणिपुर की जातीय हिंसा ने भी इस प्रक्रिया को तेज करने में भूमिका निभाई है। अमित शाह का ममता सरकार पर तीखा हमला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 2026 विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जीत का लक्ष्य तय करने को कहा। शाह ने आरोप लगाया कि ममता सरकार के कार्यकाल में बंगाल में महिलाएं असुरक्षित हैं जमीन पर माफियाओं का कब्जा है और घुसपैठ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन चुकी है। उन्होंने शिक्षक भर्ती SSC नगर निगम कोयला राशन मनरेगा और पीएम आवास योजना घोटालों का भी जिक्र किया। 🇺🇸 न्यूयॉर्क सिटी को मिला पहला मुस्लिम मेयर भारतीय मूल के जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम मेयर बन गए हैं। 34 वर्षीय ममदानी ने कुरान पर हाथ रखकर पद की शपथ ली। वे न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम पहले दक्षिण एशियाई और पहले अफ्रीका में जन्मे मेयर हैं। शपथ ग्रहण समारोह सिटी हॉल के नीचे स्थित एक बंद सबवे स्टेशन में हुआ जिसमें परिवार के सदस्य शामिल रहे। ढाका में भारत–पाक नेताओं की अहम मुलाकात भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ढाका में पाकिस्तानी संसद के स्पीकर अयाज सादिक से मुलाकात की और दोनों ने हाथ मिलाया। दोनों नेता बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे। मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ नेताओं की पहली प्रत्यक्ष मुलाकात मानी जा रही है जिसे कूटनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है।