Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
01-Jan-2026

नए साल पर महंगाई का झटका कॉमर्शियल गैस 111 रुपए महंगी नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही महंगाई का असर दिखने लगा है। 1 जनवरी से कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 111 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। इससे होटल ढाबा रेस्टोरेंट और छोटे कारोबारियों की लागत बढ़ेगी जिसका असर आम उपभोक्ताओं पर भी पड़ सकता है। कार खरीदना हुआ महंगा ह्यूंडई ने बढ़ाई कीमतें कार खरीदने की योजना बना रहे लोगों को अब ज्यादा कीमत चुकानी होगी। ह्यूंडई मोटर इंडिया ने 1 जनवरी 2026 से अपने सभी वाहनों की कीमतों में औसतन 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल कीमती धातुओं और जिंस उत्पादों की कीमतों में इजाफे के कारण यह फैसला लिया गया है हालांकि ग्राहकों पर बोझ कम रखने की कोशिश की जाएगी। केंद्र सरकार का बड़ा फैसला 8वें वेतन आयोग का ऐलान केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को लागू करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि अभी इसकी स्पष्ट समय-सीमा नहीं बताई गई है लेकिन माना जा रहा है कि यह जनवरी 2026 से प्रभावी हो सकता है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। जनवरी 2026 में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक नए साल के पहले महीने जनवरी 2026 में देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 16 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। आरबीआई के लेटेस्ट कैलेंडर के अनुसार इनमें 4 रविवार दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा 10 दिन क्षेत्रीय और स्थानीय छुट्टियां शामिल हैं। बैंक से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटाने की सलाह दी गई है। नए साल के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी साल 2026 के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान में खुला। सेंसेक्स करीब 150 अंकों की बढ़त के साथ 85350 के ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 26170 के स्तर पर है। एनएसई में मीडिया ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि एफएमसीजी फार्मा और बैंकिंग शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। एसी और फ्रिज हो सकते हैं महंगे नई स्टार रेटिंग लागू ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) की संशोधित स्टार रेटिंग लागू होने के बाद रूम एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर जैसे कूलिंग अप्लायंसेज की कीमतें 5 से 10 फीसदी तक बढ़ सकती हैं। 1 जनवरी 2026 से लागू इस बदलाव के चलते जीएसटी में 10 फीसदी की कटौती से मिलने वाला उपभोक्ताओं का फायदा लगभग खत्म हो सकता है।