Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
01-Jan-2026

नए साल पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब नए साल 2026 के पहले दिन मध्यप्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुबह 9 बजे तक करीब 80 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। विश्वकप विजेता महिला क्रिकेट टीम की सदस्य भी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचीं। उज्जैन के अलावा ओंकारेश्वर ओरछा मैहर नलखेड़ा और देवास के मंदिरों में भी आस्था का सैलाब उमड़ा। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार सहित शिर्डी यात्रा पर हैं। सरकार ने लिया 3500 करोड़ का नया कर्ज कुल कर्ज 4.74 लाख करोड़ साल 2025 के आखिरी दिन मध्यप्रदेश सरकार ने तीन किस्तों में कुल 3500 करोड़ रुपये का कर्ज लिया। यह राशि सिंचाई सड़क और ऊर्जा क्षेत्र की परियोजनाओं में खर्च की जाएगी। नए कर्ज के बाद प्रदेश पर कुल कर्ज बढ़कर 4.74 लाख करोड़ रुपये हो गया है। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक लगभग 53 हजार करोड़ रुपये का लोन लिया जा चुका है। सरकार के अनुसार 2023-24 और 2024-25 में प्रदेश की आय खर्च से अधिक रही है हालांकि कर्ज का बोझ लगातार बढ़ रहा है। लंदन में 150 करोड़ की संपत्ति कुर्क ED की बड़ी कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की इंदौर सब-जोनल यूनिट ने यूनाइटेड किंगडम के लंदन में स्थित करीब 150 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। यह संपत्ति बकिंघम पैलेस के पास प्राइम लोकेशन में स्थित है। यह कार्रवाई मेसर्स एस. कुमार्स नेशनवाइड लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन के खिलाफ की गई है जिन पर 1400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और विदेश में अवैध निवेश का आरोप है। मामले में FIR दर्ज है और जांच जारी है। ग्वालियर में नशा विरोधी पहल शराब की जगह दूध का संदेश नए साल की शुरुआत पर ग्वालियर में नशे के खिलाफ अनोखी पहल की गई। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी और यातायात पुलिस ने इंदरगंज चौराहे पर लोगों को शराब के बजाय दूध पीने के लिए प्रेरित किया। करीब 2 क्विंटल केसर वाला गर्म दूध निशुल्क वितरित किया गया। बैनरों और साउंड सिस्टम के जरिए संदेश दिया गया— *“दारू से नहीं दूध से करें नववर्ष की शुरुआत।”* अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 7 करोड़ से ज्यादा की जब्ती आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले 8 महीनों में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 7 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब सामग्री और उपकरण जब्त किए गए। कुल 1141 प्रकरण दर्ज हुए और 485 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब्त सामग्री में देशी विदेशी हाथ भट्टी शराब ओपी स्पिरिट बीयर महुआ लहान और भांग शामिल है। मशीनरी और वाहनों की भी जब्ती की गई है। इंदौर में न्यू ईयर पार्टी के दौरान हत्या इंदौर के मल्हारगंज क्षेत्र में नए साल की रात पार्टी के दौरान हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पुष्पेन्द्र (22) निवासी हुकुमचंद कॉलोनी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोस्तों के बीच विवाद बढ़ने पर यह घटना हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। जनवरी में भी पड़ेगी कड़ाके की ठंड कोहरे का अलर्ट मध्यप्रदेश में इस बार सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। नवंबर में 84 साल और दिसंबर में 25 साल का रिकॉर्ड टूटा। मौसम विभाग के अनुसार जनवरी में भी कड़ाके की ठंड घना कोहरा और शीतलहर का असर रहेगा। कई जिलों में माइनस डिग्री तक तापमान गिरने का अनुमान है। नए साल के पहले दिन ग्वालियर चंबल बुंदेलखंड विंध्य और मालवा अंचल समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा बावजूद इसके लोगों ने नए साल का जश्न मनाया।