Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
31-Dec-2025

सीएम मोहन यादव ने मां बिरासनी के दर्शन किए उमरिया में सीएम मोहन यादव बुधवार को बिरसिंहपुर पाली में मां बिरासनी शक्तिपीठ दर्शन करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मां बिरसिनी माता मंदिर में सपरिवार की पूजा अर्चना। प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। बिरासनी माता के दर्शन के बाद सीएम यादव ने कहा कि मां के आशीर्वाद से हम सब जनता के कल्याण में लगे रहे हैं। भगवान का आशीर्वाद हमारे साथ है। इससे पहले सीएम ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान बाघ के दीदार किए। इसके बाद उन्होंने ताला क्षेत्र में अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की। मंत्री बोले- मुझे बैठकों में नहीं बुलाते मध्यप्रदेश सहरिया विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सीताराम आदिवासी का दर्द छलका है। सीताराम कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व मंत्री रामनिवास रावत से परेशान हैं। उन्होंने कहा- मैं वर्तमान में मंत्री हूं। इसके बावजूद न तो बैठकों में बुलाया जा रहा और न ही कोई सम्मान दिया जा रहा है। जबकि रावत को हर स्तर पर तवज्जो मिल रही है। सीताराम ने कहा कि हाल ही में जिले में हुई बैठक में उन्हें आमंत्रित तक नहीं किया गया। जब वे पिछली बैठक में गए थे तो वहां भी उनका कोई सम्मान नहीं हुआ। मुख्यमंत्री भी रावत को ही तवज्जो देते हैं। महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी करता फिर पहनकर सोता भोपाल की कोलार पुलिस ने एक अजीबोगरीब चोर को पकड़ा है। आरोपी महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी करता फिर खुद पहनकर घूमता था। मंगलवार रात वह अमरनाथ कॉलोनी में रहने वाले एक डेरी संचालक के घर घुसा और बालकनी से महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुरा लिए। डेरी संचालक के मुताबिक रात करीब 12:30 बजे बालकनी में परछाई दिखी। गेट खोलकर ललकारने पर आरोपी अंडरगारमेंट्स लेकर भाग गया लेकिन भागते समय उसका श्रमिक कार्ड घर में गिर गया जिस पर नाम दीपेश लिखा था। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने बुधवार दोपहर आरोपी को उसके घर से पकड़ लिया। पुलिस की दबिश के दौरान आरोपी सो रहा था और चोरी किए गए अंडरगारमेंट्स उसने पहन रखे थे। इसका वीडियो भी सामने आया है। दूषित पानी से 5 माह के बच्चे की मौत देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से अब तक 9 मौत हो चुकी हैं। बुधवार को पांच माह के अव्यान साहू समेत 4 लोगों ने दम तोड़ा। मासूम की मां का कहना है कि सरकार बच्चों की मौत क्यों नहीं बताती। निश्चित तौर पर और भी बच्चे दूषित पानी का शिकार हुए होंगे। बुधवार को अव्यान साहू समेत जिन लोगों की जान गई उनमें गोमती रावत (50) उमा कोरी (31) और संतोष बिगोलिया शामिल हैं। दोनों महिलाएं भाऊ गली भागीरथपुरा की रहने वाली थीं। इंदौर में स्कार्पियो दुकान में घुसी एक की मौत इंदौर में बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अंडे की दुकान में जा घुसी। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। जबकि उसकी बहन और दुकान संचालक घायल हुए हैं। सभी को एमवाय अस्पताल ले जाया गया है। बाणगंगा पुलिस के मुताबिक घटना किला मैदान के पास मरीमाता रोड की है। यहां पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार (MP35-Z0056) से हादसा हुआ। हादसे में बिल्डिंग के ऊपर कोचिंग की जानकारी लेने आए कुशवाह नगर निवासी छात्र चंदन पिता गौरीशंकर शर्मा की मौत हो गई। आईएफएस अफसर असित गोपाल बने स्पेशल सेक्रेट्री केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अधिकारियों को 2026 की शुरुआत से पहले नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। केंद्रीय नियुक्ति समिति (Appointments Committee of the Cabinet) की मंजूरी के बाद यह आदेश जारी किए गए हैं। इनमें मध्यप्रदेश कैडर के दो अधिकारी एक आईएएस और एक आईएफएस भी शामिल हैं। ये अधिकारी हैं केरालिन खोंगवार और असित गोपाल। एमपी कैडर की 1996 बैच की आईएएस अधिकारी केरालिन खोंगवार देशमुख को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेट्री के पद से हटाकर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेट्री के रूप में पदस्थ किया गया है। वहीं 1990 बैच के भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी असित गोपाल को पदोन्नति देते हुए टेक्सटाइल मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेट्री और फाइनेंशियल एडवाइजर से बढ़ाकर स्पेशल सेक्रेट्री और फाइनेंशियल एडवाइजर नियुक्त किया गया है। भाटिया ने मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम को अलविदा कह दिया एमपी टीम के स्टार बल्लेबाज हरप्रीत सिंह भाटिया ने मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम को अलविदा कह दिया है। हरप्रीत ने बीसीसीआई के प्रमुख घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के बीच में ही टीम से हटने का फैसला किया और अपने घर लौट गए। एमपीसीए सूत्रों के अनुसार हरप्रीत अब किसी अन्य देश की टीम के लिए टी-20 विश्व कप में खेल सकते हैं। यह विश्व कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। नवोदय स्कूल के 80 छात्रों ने खुद को कैद किया मुरैना के जौरा स्थित जवाहर नवोदय हायर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार सुबह हड़कंप मच गया। यहां कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 80 छात्रों ने PT टीचर की प्रताड़ना से तंग होकर खुद को हॉस्टल में बंद कर लिया। छात्रों की नाराजगी इतनी ज्यादा थी कि उन्होंने स्कूल प्रबंधन के कहने पर भी दरवाजा नहीं खोला। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पुलिस एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी। करीब 3 घंटे की समझाइश के बाद छात्र माने और गेट खोला।