Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
31-Dec-2025

खेत में मोटर चालू करने गए किसान पर बाघ का हमला मौके पर मौत स्वास्थ्य सेवाओं में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही: कलेक्टर देवगढ़ महोत्सव शुरू 16वीं सदी के किले और होमस्टे बने आकर्षण 198 मॉडिफाइड साइलेंसरों पर चला पुलिस का बुलडोजर दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का हुआ समापन पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर खमरा गांव में बुधवार सुबह बाघ के हमले से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। सुबह करीब 6 बजे किसान बलराम डेहरिया खेत में मोटर चालू करने गया था तभी बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।बाघ के हमले से आसपास के गांवों में भी भय और दहशत का माहौल बन गया है।सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में घेराबंदी कर सतर्कता बढ़ाई गई। जिले में मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए कलेक्टर हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं महिला-बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित हुई।बैठक में एएनसी पंजीयन की प्रगति 75 प्रतिशत पाए जाने पर कमजोर प्रदर्शन वाले विकासखंडों पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई।सीएचओ के कार्यों की समीक्षा में लापरवाही बरतने वालों का वेतन एवं इंक्रीमेंट रोकने की चेतावनी दी गई।तामिया और हर्रई में अधिक होम डिलीवरी मामलों पर कलेक्टर ने कड़ा रुख अपनाते हुए इन्हें शून्य करने के निर्देश दिए। देवगढ़ में आज से देवगढ़ महोत्सव का शुभारंभ हो गया है जिसमें ग्रामीण पर्यटन को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है। महोत्सव के तहत मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा निर्मित 12 होमस्टे को पर्यटकों के लिए प्रस्तुत किया गया है।महोत्सव में 16वीं सदी के ऐतिहासिक किले घने जंगल और आदिवासी संस्कृति को प्रमुख आकर्षण के रूप में दिखाया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि पर्यटकों को गांव से जुड़े पारंपरिक खेल जैसे गिल्ली-डंडा कबड्डी और पिट्ठू का अनुभव कराया जा रहा है।इसके साथ ही चूल्हे पर तैयार पारंपरिक देसी भोजन भी पर्यटकों के लिए विशेष रूप से परोसा जा रहा है। छिंदवाड़ा में यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के सामने जब्त किए गए 198 मॉडिफाइड साइलेंसरों को सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा बीते छह महीनों से तेज आवाज करने वाले साइलेंसरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा था।इस अभियान में नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वालों पर लगातार चालानी कार्रवाई की गई।यातायात डीएसपी ने लोगों से अपील की कि मोडिफाइड वाहनों की सूचना तुरंत पुलिस को दें छिंदवाड़ा में स्व. अविनाश उपासनी नैतिक शिक्षा उपक्रम के तहत तरूणाई निःशुल्क वाचनालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का विधिवत समापन हुआ। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में पाठकों ने सहभागिता की और विभिन्न विषयों की पुस्तकों में रुचि दिखाई। विवेकानंद साहित्य बाल साहित्य विज्ञान पर्यावरण और हिंदी साहित्य की पुस्तकों को पाठकों ने खूब सराहा। 200 से अधिक पाठकों ने पुस्तकों की सूची बनाकर संस्था को सौंपी जिन्हें प्रदर्शनी के बाद उपलब्ध कराया जाएगा इग्नू परीक्षा व्यवस्थाओं परखने पहुँचे क्षेत्रीय अधिकारी डेनियलसन डिग्री कॉलेज में संचालित इग्नू सत्रांत परीक्षाओं का निरीक्षण क्षेत्रीय केंद्र जबलपुर के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. हरीश केवट ने किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और छात्र-छात्राओं से बैठक कर संवाद किया।इस अवसर पर विद्यार्थियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में मिलने वाली शैक्षणिक व छात्र सेवा सुविधाओं की जानकारी दी गई।इग्नू समन्वयक प्रो. रविंद्र नाफड़े ने बताया कि जनवरी 2026 सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। एसीसी क्लब को हराकर टाइम स्पोर्ट्स बड़कुही ने फाइनल में बनाई जगह सेवा संस्कार समिति द्वारा आयोजित रॉयल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल एसीसी क्लब छिंदवाड़ा और टाइम स्पोर्ट्स एकेडमी बड़कुही के बीच खेला गया।टाइम स्पोर्ट्स एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 174 रन बनाए जिसमें अभिषेक तिवारी ने 45 और शिवम जुनेजा ने 37 रनों का योगदान दिया175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसीसी क्लब की टीम संघर्ष के बावजूद लक्ष्य से 10 रन पीछे रहकर ऑलआउट हो गई।10 रनों से जीत दर्ज कर टाइम स्पोर्ट्स एकेडमी बड़कुही ने प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। सिद्धचक्र महामंडल विधान में जैन रामायण की भावपूर्ण प्रस्तुति श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जिनालय में चल रहे श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के सातवें दिवस धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।महिला मंडल एवं बालिका मंडल द्वारा प्रस्तुत जैन रामायण की सुंदर प्रस्तुति ने उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम का निर्देशन बाल ब्रह्मचारिणी डॉ. आरती जैन ने किया जबकि संचालन श्रीमती प्रमिला संतोष जैन ने किया। फेडरेशन सचिव दीपक राज जैन ने आयोजन की सराहना करते हुए सभी कलाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।