2025: उतार-चढ़ाव शॉक और रिकॉर्ड्स का साल** साल 2025 बॉलीवुड के लिए किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं रहा। साल की शुरुआत जहां सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले जैसी चौंकाने वाली खबर से हुई वहीं शाहरुख खान ने मेट गाला में शामिल होकर इतिहास रच दिया। रिश्तों में दरार की खबरें घरों में किलकारियां बॉक्स ऑफिस पर छोटे बजट की फिल्मों की जीत और बड़े सितारों की फिल्मों की लड़खड़ाहट—हिट फ्लॉप विवाद रिकॉर्ड और दमदार कमबैक के साथ 2025 ने इंडियन सिनेमा की पूरी कहानी लिख दी। डॉन 3 फिर अटकी रणवीर और ऋतिक दोनों ने किया इनकार** फरहान अख्तर की डॉन फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म एक बार फिर अधर में लटक गई है। रणवीर सिंह पहले ही फिल्म छोड़ चुके हैं और अब ऋतिक रोशन ने भी डॉन 3 करने से इनकार कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक इन दिनों कृष 4 से डायरेक्टोरियल डेब्यू और अन्य पैन इंडिया प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं जिस वजह से उनका शेड्यूल पूरी तरह पैक है। धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देओल परिवार हुआ भावुक** धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म *इक्कीस* की स्पेशल स्क्रीनिंग 29 दिसंबर को रखी गई जिसमें इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हुए। इस मौके पर देओल परिवार बेहद भावुक नजर आया। सनी देओल पिता के पोस्टर को निहारते हुए इमोशनल दिखे वहीं बॉबी देओल ने पिता की याद में वही शर्ट पहनकर स्क्रीनिंग अटेंड की जो धर्मेंद्र ने एक सिंगिंग रियलिटी शो के दौरान पहनी थी। रश्मिका–विजय की शादी की चर्चा तेज उदयपुर में 7 फेरे? साउथ स्टार्स विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की डेटिंग और सगाई की चर्चाओं के बाद अब शादी की खबरें सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 26 फरवरी को राजस्थान के उदयपुर में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर सकते हैं। हालांकि कपल की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। तारा–वीर और एपी ढिल्लों कॉन्सर्ट विवाद तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया इन दिनों चर्चा में हैं। एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें तारा स्टेज पर डांस करती नजर आईं और सिंगर ने उन्हें किस किया। इस दौरान वीर के रिएक्शन ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। बाद में तारा ने इस पूरे मामले पर नाराजगी जाहिर की जबकि अब दोस्त ओरी ने उसी पल का रियल टाइम वीडियो शेयर कर दिया है जिससे मामला फिर गर्मा गया है।