Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
31-Dec-2025

जनपद चमोली के पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना की टीवीएम साइट पर मंगलवार शिफ्ट चेंज के समय एक हादसा हुआ। आरंभिक जानकारी के अनुसार टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई जिससे काफ़ी संख्या में मजदूर घायल हो गए हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे और वहां भर्ती घायलों का हालचाल जाना तथा चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 100 लोगों में से लगभग 60 घायल होने की सूचना है। जिसमें 42 घायल मजदूरों का उपचार जिला अस्पताल गोपेश्वर में तथा 17 घायल मजदूरों का उपचार विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में किया जा रहा है अन्य की स्थिति सामान्य है। सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। देहरादून जिले में सार्वजनिक परिसंपत्तियों के प्रभावी प्रबंधन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में परिसंपत्तियों की अधूरी मैपिंग पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सीडीओ ने सभी संबंधित विभागों को एक सप्ताह के भीतर मैपिंग पूर्ण करने के निर्देश दिए बैठक में बताया गया कि जिले के 63 विभागों में से केवल 14 विभागों ने परिसंपत्तियों की मैपिंग पूरी की है जबकि 10 विभागों ने अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया है। सीडीओ ने स्पष्ट किया कि डिजिटल पोर्टल पर मैपिंग के बाद अतिक्रमण की स्थिति में संबंधित विभागाध्यक्ष को तत्काल अलर्ट मिलेगा और वे सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे अब तक जिले में 4988 सार्वजनिक परिसंपत्तियों की मैपिंग की जा चुकी है जिनमें से 211 पर अतिक्रमण के अलर्ट जारी हुए हैं। सीडीओ ने सभी अधिकारियों को अलर्ट का त्वरित संज्ञान लेकर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिन दलों ने दशकों तक सत्ता में रहते हुए केवल वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति की उनमें समान नागरिक संहिता जैसे साहसिक निर्णय लेने की हिम्मत नहीं थी। उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने यह फैसला राजनीतिक लाभ-हानि नहीं बल्कि संविधान की आत्मा और सामाजिक न्याय के आधार पर लिया बीते मंगलवार को देहरादून के जीएमएस रोड स्थित चौधरी फार्म में मातृ-पितृ भक्ति दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने बुजुर्गों के सम्मान एवं अधिकारों को नजरअंदाज किया जबकि वर्तमान में भाजपा सरकार ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम को सख्ती से लागू कर यह साफ कर दिया है कि अब बुजुर्गों की उपेक्षा करने वालों को कानून जवाब देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता को लेकर विपक्ष जानबूझकर भ्रम फैला रहा है क्योंकि उसे धामी सरकार के लिए साल 2025 उपलब्धियों भरा रहा है। इस वर्ष मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने कई ऐतिहासिक और कड़े फैसले लेकर सुशासन की मजबूत नींव रखी। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू कर उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना जिसने सामाजिक सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाया। इसके साथ ही कालनेमि अभियान के जरिए ढोंग अंधविश्वास और फर्जी साधुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सरकार ने कानून-व्यवस्था और सामाजिक चेतना को मजबूत किया। इस अभियान से आम जनता में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगा। साल 2025 में धामी सरकार ने डेमोग्राफी चेंज लैंड जिहाद लव जिहाद और थूक जिहाद जैसे मुद्दों पर भी कड़ा रुख अपनाया। अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाए गए जिससे सरकारी भूमि को मुक्त कराया गया। इसके अलावा रोजगार निवेश पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई। चारधाम यात्रा का सफल संचालन आपदा प्रबंधन में तत्परता और कानून व्यवस्था की मजबूती ने सरकार की कार्यशैली को और प्रभावी बनाया। कुल मिलाकर 2025 धामी सरकार के लिए निर्णय साहस और सुशासन का वर्ष साबित हुआ जिसने उत्तराखंड की राजनीति और प्रशासन दोनों में नई दिशा तय की। उत्तराखंड प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए नागरिक उड्डयन विभाग ने नए साल में कई महत्वपूर्ण कदम उठाने की तैयारी की है विभाग की योजना राज्य के भीतर नई हवाई सेवाएं शुरू करने की है जिससे यात्रियों को अधिक विकल्प और सुविधा मिल सके नागरिक उड्डयन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि जॉलीग्रांट और पंतनगर हवाई पट्टी को विस्तार देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है इसके अलावा राज्य के भीतर नए हेलीपॉड के निर्माण की भी योजना है कुर्वे ने कहा कि सभी प्रक्रियाएं अंतिम चरण में हैं और जल्द ही इन परियोजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा इस विस्तार से राज्य में हवाई यातायात में वृद्धि होने की उम्मीद है और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। नागरिक उड्डयन विभाग की इस पहल से उत्तराखंड की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और राज्य की आर्थिक प्रगति में भी मदद मिलेगी। चमोली जनपद के पीपलकोटी में निर्माणाधीन टीएचडीसी परियोजना के दौरान हुए लोकोट्रेन हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि इस मामले पर चमोली के जिलाधिकारी और एस.पी से बात कर घायलों के समुचित उपचार के निर्देश पर दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि गनीमत रही की हादसे में किसी की मौत नहीं हुई लेकिन 50 से 60 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें समुचित उपचार दिया जा रहा है और सभी घायलों को जरूरत के मुताबिक हर प्रकार की सहायता दी जाएगी। रुड़की से इस वक्त की बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है…उत्तराखंड में जहां एक ओर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है वहीं रुड़की की सड़कों पर कुछ युवाओं ने इन तमाम प्रयासों को खुलेआम चुनौती दे दी। रुड़की के सालियर बाईपास से लेकर अब्दुल कलाम चौक तक युवाओं का एक लंबा काफिला ऐसा निकला मानो कोई विजय जुलूस हो लेकिन हकीकत में यह जश्न नहीं बल्कि कानून तोड़ने की खुली नुमाइश थी। इस काफिले में 10 से ज्यादा गाड़ियां शामिल थीं। चलती कारों से युवक-युवतियां बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट करते नजर आए। कोई खिड़की पर बैठा था तो कोई चलती गाड़ी में वीडियो बनवा रहा था। तेज रफ्तारहूटर और लापरवाह ड्राइविंग ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। काफिला इस अंदाज में निकल रहा था मानो किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता से पदक जीतकर लौटा हो। आम राहगीरों और वाहन चालकों को मजबूरी में सड़क किनारे हटना पड़ा ताकि कोई बड़ा हादसा न हो जाए