नए साल का जश्न: सेलेब्स ने दी फैंस को शुभकामनाएं नए साल 2026 के पहले दिन देशभर में जश्न का माहौल है। आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं। सेलेब्स ने प्यार उम्मीद और सकारात्मकता के संदेश साझा करते हुए 2026 को बेहतर बनाने की कामना की। फिल्म रिव्यू: ‘इक्कीस’—शोर से दूर युद्ध की सच्चाई श्रीराम राघवन की वॉर ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ युद्ध को तमाशा नहीं बल्कि मानवीय अनुभव के रूप में पेश करती है। धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत की खामोश लेकिन प्रभावशाली मौजूदगी फिल्म को गहराई देती है जबकि अगस्त्य नंदा की यह एक ईमानदार शुरुआत साबित होती है। 1971 के बसंतर युद्ध के नायक सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित यह फिल्म दो टाइमलाइन में चलती है और युद्ध की कीमत को भावनात्मक स्तर पर उजागर करती है। ‘घर कब आओगे’ विवाद पर अनु मलिक की सफाई म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने फिल्म ‘बॉर्डर-2’ के गाने ‘घर कब आओगे’ को लेकर चल रही खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें गाने में पूरा सम्मान और क्रेडिट मिला है। अनु मलिक ने कहा कि यह एक अनोखा कोलैबोरेशन है और क्रेडिट न मिलने की खबरें पूरी तरह गलत हैं। ‘जय हनुमान’ छोड़ने की खबरों पर तेजा सज्जा का बयान साउथ अभिनेता तेजा सज्जा ने फिल्म ‘हनुमान’ के सीक्वल ‘जय हनुमान’ से अलग होने की खबरों को खारिज किया है। उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने प्रोजेक्ट नहीं छोड़ा है और फिल्म से जुड़ी नई जानकारी जल्द सामने आएगी। प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा का नए साल का तोहफा साल 2026 के पहले दिन प्रभास और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी आगामी फिल्म ‘स्पिरिट’ का पहला आधिकारिक पोस्टर जारी किया। पोस्टर में प्रभास और तृप्ति डिमरी का फर्स्ट लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर उत्साह देखने को मिला और फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। अक्षय खन्ना पर गंभीर आरोप एक्टर अक्षय खन्ना पर ‘सेक्शन 375’ के डायरेक्टर मनीष गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि 2 करोड़ रुपये की फीस तय होने के बावजूद अक्षय खन्ना ने बाद में 32 करोड़ रुपये की मांग की। मनीष गुप्ता के मुताबिक अक्षय ने फिल्म साइन करने के बाद अचानक दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जिससे उनकी टीम को छह महीने तक नुकसान उठाना पड़ा।