Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Nov-2025

1. कर्नाटक में सत्ता संघर्ष: कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खींचतान के बीच CM सिद्धारमैया और डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने आज सुबह साथ नाश्ता किया। माना जा रहा है कि इस मुलाकात से गतिरोध खत्म हो सकता है। सिद्धारमैया ने कहा कि हाईकमान जो भी फैसला करेगा वह मान्य होगा। वहीं शिवकुमार बोले कि उन्हें किसी पद की जल्दी नहीं पार्टी का निर्णय ही अंतिम है। 2. एयरबस A320 पर सोलर रेडिएशन का खतरा एयरबस A320 सीरीज के विमानों पर तेज सोलर रेडिएशन का असर उड़ान सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। इससे फ्लाइट कंट्रोल डेटा प्रभावित होने की आशंका है। एयरबस ने सभी एयरलाइंस को सॉफ्टवेयर अपडेट के निर्देश दिए हैं जिससे भारत सहित दुनिया के 6000 विमानों की उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। इंडिगो और एयर इंडिया ग्रुप के 200–250 विमानों को तुरंत अपग्रेड की जरूरत है। 3. नेशनल हेराल्ड केस में फैसला फिर टला नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला तीसरी बार टल गया है। कोर्ट को तय करना है कि ED की चार्जशीट पर संज्ञान लिया जाए या नहीं। चार्जशीट में सोनिया गांधी राहुल गांधी सैम पित्रोदा समेत कई कांग्रेस नेताओं के नाम शामिल हैं। अब मामला 16 दिसंबर के लिए टल गया है। 4. डार्क मैटर के सीधे प्रमाण मिलने की उम्मीद डार्क मैटर जो ब्रह्मांड का 85% हिस्सा है पहली बार प्रत्यक्ष अवलोकन के करीब माना जा रहा है। नासा के फर्मी गामा-रे टेलीस्कोप ने मिल्की वे के केंद्र से 20 GeV ऊर्जा वाली किरणें रिकॉर्ड की हैं जिनका पैटर्न बिल्कुल वैसा ही है जैसा डार्क मैटर सिद्धांत में बताया गया है। वैज्ञानिक इसे बड़ी खोज की दिशा में अहम संकेत मान रहे हैं। 5. जम्मू: पत्रकार का घर गिराने पर विवाद जम्मू के नरवाल इलाके में पत्रकार अर्फाज अहमद डैंग का घर गिराए जाने के बाद मामला गर्मा गया है। वरिष्ठ वकील शेख शकील ने सवाल उठाया कि क्या JDA ने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया? उन्होंने आरोप लगाया कि कई बड़े नेताओं के अवैध निर्माणों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। इस बीच नागरिक कुलदीप शर्मा ने पत्रकार को 5 मरला जमीन देने की घोषणा की। 6. इमरान खान की बहन की धमकी इमरान खान की बहन नोरीन नियाजी ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ और प्रधानमंत्री को चेतावनी दी कि अगर इमरान को नुकसान हुआ तो “कोई नहीं बचेगा।” उन्होंने कहा कि 4–5 हफ्तों से इमरान से मुलाकात नहीं हुई और उनके जीवन को खतरा है। देश में इमरान की मौत की अफवाहें तेज हैं वहीं PTI रविवार को वॉशिंगटन में प्रदर्शन करेगी। 7. यूरोप–अमेरिका में बर्ड फ्लू का कहर यूरोप और उत्तरी अमेरिका में हाईली पैथोजेनिक बर्ड फ्लू तेजी से फैल रहा है। अमेरिका में 107 जगहों पर संक्रमण पुष्ट होने के बाद 1.6 करोड़ से ज्यादा मुर्गियां नष्ट करनी पड़ीं। यूरोप में भी सितंबर से 1443 मामले मिले जो पिछले साल की तुलना में चार गुना अधिक हैं। फ्रांस ने अक्टूबर से ही हाई अलर्ट घोषित कर रखा है। 8. डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि उन्होंने जो बाइडेन के कार्यकाल में जारी 92% एक्जीक्यूटिव ऑर्डर्स रद्द कर दिए हैं। ट्रम्प का कहना है कि ये ऑटोपेन से साइन किए गए और “अवैध” थे। इससे स्वास्थ्य पर्यावरण और AI नियमों पर बड़ा असर हो सकता है। ट्रम्प ने बाइडेन को चेतावनी दी कि गलत दावे पर कार्रवाई होगी।