Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
27-Nov-2025

SIR सर्वे पर राजनीति तेज 7 राज्यों में 25 बीएलओ की मौत पर विवाद देशभर में SIR सर्वे के दौरान 5.32 लाख बीएलओ भारी दबाव में काम कर रहे हैं। इसी बीच 22 दिनों में 7 राज्यों में 25 बीएलओ की मौत की खबरों से चिंता बढ़ी है। तृणमूल कांग्रेस ने अकेले पश्चिम बंगाल में 34 मौतों का दावा किया है। ममता बनर्जी ने SIR को ‘पीछे से NRC लागू करने की कोशिश’ बताया जबकि भाजपा ने इसे फर्जी मतदाता जोड़ने का तरीका बताया। निर्वाचन आयोग फिलहाल राज्यों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। कोहरे में उड़ान के नए नियम: DGCA ने टेकऑफ-लैंडिंग के लिए 5-स्टेप जांच अनिवार्य की कोहरे और कम विजिबिलिटी में उड़ानों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए DGCA ने नई व्यवस्था लागू की है। उड़ान को तीन कैटेगरी CAT-I CAT-II और CAT-III में बांटा गया है जिनमें दृश्यता 550 300 और 100 मीटर तक रहने पर अलग-अलग मानक लागू होंगे। अब हर पायलट और हर विमान को अलग से अप्रूवल लेना होगा। ऑटोपायलट सेंसर और लैंडिंग सिस्टम की जांच के बाद ही उड़ान की इजाजत मिलेगी। क्रिकेट बेटिंग रैकेट पर बड़ा फैसला दिल्ली हाईकोर्ट ने 6 याचिकाएं खारिज कीं दिल्ली हाईकोर्ट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बेटिंग रैकेट से जुड़े छह लोगों की याचिकाएं खारिज कर दीं। याचिकाकर्ताओं ने PMLA के तहत संपत्ति अटैचमेंट को गलत बताया था। कोर्ट ने कहा कि रैकेट फर्जी केवाईसी डिजिटल फ्रॉड और हवाला पर आधारित था इसलिए उससे कमाया हर मुनाफा अपराध माना जाएगा। कोर्ट ने इसे ‘जहरीले पेड़ के फल’ जैसा बताया। हांगकांग के 35 मंजिला रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग 44 की मौत हांगकांग के ताई पो जिले में 35 मंजिला आठ बिल्डिंगों वाले बड़े कॉम्प्लेक्स में आग लगने से अब तक 44 लोगों की मौत और 279 घायल हुए हैं। बिल्डिंगें मरम्मत कार्य के कारण बांस की मचान से ढकी थीं जहां से आग ने तेजी से फैलकर कई टावरों को अपनी चपेट में ले लिया। 20 घंटे बाद भी आग पूरी तरह काबू में नहीं आई है। कनाडा में भारतीय परिवार के घर आग गर्भवती महिला की छलांग से अजन्मे बच्चे की मौत कनाडा के ब्रैम्पटन में आग लगने से लुधियाना के रहने वाले भारतीय मूल के परिवार के चार सदस्य जलकर मर गए। गर्भवती महिला जान बचाने के लिए छत से कूद गई जिससे उसका अजन्मा बच्चा मर गया। महिला और उसका पति घायल हैं। घटना हादसा थी या साजिश अभी स्पष्ट नहीं है। जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। अफगान मूल के हमलावर ने दो नेशनल गार्ड्स को किया घायल अमेरिका में व्हाइट हाउस से दो ब्लॉक दूर फायरिंग में दो नेशनल गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी रहमानुल्लाह लाकनवाल जो 2021 में अफगानिस्तान से आया था और हाल ही में शरणार्थी दर्जा मिला था ने अचानक फायरिंग शुरू की। एक महिला गार्ड के सीने और सिर में गोली मारने के बाद वह दूसरे गार्ड पर भी हमला करने लगा लेकिन तीसरे गार्ड ने उसे काबू कर लिया। जर्मनी का दावा रूस शांति समझौते को तैयार नहीं जर्मनी ने आरोप लगाया है कि रूस यूक्रेन युद्ध खत्म करने को किसी तरह का समझौता करने के लिए तैयार नहीं है। रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने कहा कि नई शांति योजना पर रूस ने कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके चलते जर्मनी रक्षा बजट बढ़ाने और यूक्रेन को अतिरिक्त सैन्य सहायता देने की तैयारी कर रहा है।