छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाली DGP - IG कांफ्रेंस को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा -- छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां अखिल भारतीय DGP-IG सम्मेलन होने जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी सम्मिलित होने वाले हैं। गरियाबंद जिले में धान खरीदी की तैयारियों के बीच प्रशासन द्वारा वैकल्पिक रूप से नियुक्त किए गए ऑपरेटरों को अचानक हटाए जाने से युवाओं में भारी नाराजगी फैल गई है। ऑपरेटरों को हटाए जाने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में युवा कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध जताने लगे। जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के करीब 90 धान खरीदी केंद्रों में वैकल्पिक ऑपरेटरों की नियुक्ति की गई थी। यह नियुक्ति उस समय की गई थी जब समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने से पहले समिति प्रबंधक और नियमित ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए थे। खरीदी प्रक्रिया प्रभावित न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से नए ऑपरेटरों को अस्थायी रूप से तैनात किया था। राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस ने आज जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए पूर्व मंत्री और वर्तमान रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत के होर्डिंग पर कालिख पोतकर अपना विरोध दर्ज कराया। युवा कांग्रेस का आरोप है कि साइंस कॉलेज ग्राउंड में निर्मित फूड कोर्ट को तोड़े जाने से बड़ी संख्या में युवाओं और स्थानीय लोगों का रोज़गार छिन गया है। उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और प्रशासनिक कठोरता के कारण कई परिवार आर्थिक संकट में आ गए हैं। इसी मुद्दे को लेकर नाराज युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और राजेश मूणत के लगाए गए होर्डिंग पर कालिख पोतते हुए सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ विरोध जताया।