Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Nov-2025

सवर्णों की बेटियों पर अजाक्स के प्रांताध्यक्ष का विवादास्पद बयान अजाक्स संगठन के जिस कार्यक्रम में रविवार को सीनियर आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा को संगठन का प्रांताध्यक्ष चुना गया उसमें संतोष वर्मा द्वारा दिए गए बयान को लेकर बवाल शुरू हो गया है। वर्मा ने इस सभा में कहा कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि यह घोर आपत्तिजनक है और समूचे सवर्ण समुदाय का अपमान है। इसके चलते वे वर्मा के खिलाफ आईएएस आचरण नियमों के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की मांग करते हैं। टीकमगढ़ में मुख्यमंत्री ने एक्टर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने टीकमगढ़ में फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों नेता जतारा विधायक हरिशंकर खटीक की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने टीकमगढ़ पहुंचे थे। 3.5 घंटे मंडीदीप से भोपाल तक 14 किमी जाम रायसेन जिले के मंडीदीप में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में सोमवार को भी भारी प्रदर्शन हुआ। दोपहर 12 बजे से 3.30 बजे तक मंडीदीप से भोपाल की ओर 14 किमी और औबेदुल्लागंज की ओर 7 किमी लंबा जाम लगा रहा। हजारों वाहन कई घंटों तक वहां फंसे रहे। प्रदर्शन कारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने दोपहर करीब 3 बजे हल्का बल का प्रयोग भी किया। इसके बाद सकल हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने ।ैच् कमलेश कुमार खरपूसे को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो दिन का समय मांगा। स्मृति मंधाना-पलाश ने सोशल मीडिया से रस्मों के वीडियो-फोटो हटाए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की रस्मों के वीडियो-फोटो हटा दिए हैं। इन दोनों की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी। इस बीच स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इस कारण शादी टाल दी गई। ैप्त् के काम में लगे बीएलओ को ब्रेन हेमरेज रीवा जिले में सोमवार को एसआईआर प्रक्रिया के दौरान एक बीएलओ को ब्रेन हेमरेज हो गया। उन्हें फौरन रीवा ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुष्पराज नगर में पदस्थ सहायक शिक्षक विजय पांडेय की बीएलओ के तौर पर ड्यूटी लगी थी। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। पूरा मामला सोमवार का है। परिजन का आरोप है कि वे कई दिनों से एसआईआर सर्वे में लगे हुए थे। पार्वती-कालीसिंध-चंबल के बांधों पर दिग्विजय को एतराज एमपी और राजस्थान की बहुप्रतीक्षित नदी जोड़ो परियोजना पार्वती-कालीसिंध-चंबल रिवर लिंक प्रोजेक्ट में बनाए जाने वाले बांध पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एतराज जताया है। दिग्विजय सिंह ने सीएम डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। दिग्विजय ने सीएम को भेजे पत्र में लिखा कि बड़ा बांध बनाने से कई आबाद गांव और उनके किसानों की हजारों एकड़ जमीन डूब जाएगी। ग्वालियर में ज्वेलरी शॉप में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई ग्वालियर के उपनगर मुरार के सदर बाजार में सोमवार दोपहर नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने सराफा दुकान को टारगेट कर 10 मिनट में 25 गोलियां चलाई। चार गोलियां दुकान में लगीं जबकि तीन से चार गोलियां आसपास की दुकानों में लगी हैं। आगरा के एक कैटर्स गुड्डू जैन गोली लगने से घायल हो गए। सदर बाजार में बाइक से आए बदमाशों ने पहले तो हवा में पिस्टल और देशी कट्टे लहराते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसके बाद सर्राफा कारोबारी महावीर जैन की दुकान को टारगेट कर गोलियां चलाई। महिलाओं ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी उज्जैन के नागदा में नाबालिग लड़की को परेशान करने के मामले में महिलाओं ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने भी आरोपी को पीटा जिससे वह लहूलुहान हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें दो महिलाएं अधेड़ उम्र के आरोपी को चप्पलों से पीटते हुए दिखाई दे रही हैं। पीएम धन धान्य योजना में एमपी के आठ जिले प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के लिए एमपी के आठ जिलों का चयन होने के बाद राज्य सरकार ने इन जिलों के लिए आठ आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया है। ये जिले उमरिया डिंडोरी अलीराजपुर शहडोल सीधी निवाड़ी टीकमगढ़ अनूपपुर हैं। ये अधिकारी जिलों का दौरा कर योजना के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे और केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजेंगे। एमपी में 2 सिस्टम का असर...कई जिलों में बादल कड़ाके की ठंड के बीच मध्यप्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदली है। रविवार को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बादल छाए रहे। भोपाल में भी दिन में ठंडक रही। मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिन तक प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट तो नहीं है लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस (चक्रवात) और लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) की वजह से दक्षिणी हिस्से में बादल छाए रह सकते हैं। यदि सिस्टम ज्यादा प्रभावी रहा तो बूंदाबांदी भी हो सकती है।