Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Nov-2025

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा वक्फ सम्पत्तियो मे सुधार व पारदर्शिता से सम्पत्तियो के पंजीकरण पारदर्शिता प्रबंधन के लिए 6 जून 2025 में वक़्फ़ पोर्टल का निर्माण किया गया लेकिन अवैध रूप से वक़्फ़ की समपत्तियों को दबाने व पोर्टल पर दर्ज ना कराने की शिकायते भी सामने आ रही है। जिसपर अवैध रुप से समपत्तियों को दबाने वालो को सावधान करते हुए प्रदेश वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा की ऐसे लोगो पर शीघ्र ही वक़्फ़ बोर्ड कार्यवाही करने जा रहा है। साथ ही किसी भी श्रेणी का व्यक्ति या कमेटी अगर अपनी वक़्फ़ की समपत्ति को पोर्टल पर दर्ज नही करता है तो उन लोगो को वक़्फ़ माफिया का दर्जा दिया जायेगा। क्योकि मुख्यमंत्री धामी का मत है कि गलत को छोड़ना नही है तो उसके तहत कार्यवाही भी की जाएगी यदि इन समपत्तियों को पोर्टल पर दर्ज नही किया जाता है तो इससे भारी नुक्सान वक़्फ़ समाज और कौम को हो सकता है जिससे सभी को बचने की भी आवश्यकता है। उपनल कर्मियों के धरने को करीब दो सप्ताह हो चुके हैं ऐसे में जहां वे अपनी मांगों जिसमें नियमितीकरण और समान कार्य समान वेतन शामिल है को लेकर पूरा करने की सरकार से गुहार कर रहे है वहीं विपक्षी दलों का भी उनको पूरा सहयोग मिल रहा है। उत्तराखंड क्रांति दल ने उपनलकर्मीयो के आंदोलन को लेकर कहा कि राज्य के सभी विभागों की लाइफ लाइन संविदा कर्मी हैं और वे कम वेतन में भी विभाग में अधिक दक्षता के साथ कार्य करते हैं ऐसे में उनकी वे मांगें जो न्यायालय भी मान चुका है सरकार का न मानना उनका शोषण करना है। मुनिकीरेती कौड़ियाला इको टूरिज्म जोन में जल्दी ही करीब 250 नए राफ्टिंग गाइड अपनी सेवाएं देंगे। इनमें चार महिला गाइड भी शामिल हो सकती हैं। उम्मीद है कि नए गाइड राफ्टिंग इंडस्ट्री के व्यवसाय को बढ़ाने में अपनी अहम भागीदारी निभाएंगे।पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान के मुताबिक मुनिकीरेती इको टूरिज्म जोन में 703 गाइड रजिस्टर्ड है। लेकिन मौके पर केवल 502 गाइड ही वेरीफाई हुए हैं। यह संख्या कम होने के बाद नए राफ्टिंग गाइड को लाइसेंस जारी करने का निर्णय उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने लिया। यह जानकारी मिलते ही 502 युवाओं ने राफ्टिंग गाइड का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन किया। आवेदन मिलने के बाद पहले फेस में मेडिकल स्विमिंग का टेस्ट देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में लिया गया। जिसमें 284 आवेदक ही क्वालीफाई हुए। इन आवेदकों ने दूसरे फेस के तहत गंगा में टेस्ट दिया है। जिनका परिणाम आना अभी बाकी है। परिणाम आते ही दूसरा टेस्ट क्वालीफाई करने वाले युवाओं को राफ्टिंग गाइड का लाइसेंस जारी किया जाएगा और उनको एक प्रशिक्षण भी देने का काम किया जाएगा। इन गाइडों में चार महिला गाइड भी टेस्ट परिणाम का इंतजार कर रही है। टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास एक यात्री बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें 28 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही SDRF कंट्रोल रूम सक्रिय हुआ और सेनानायक SDRF के निर्देश पर 5 रेस्क्यू टीमें त्वरित गति से घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। वहीं इस मामले पर देहरादून के एसएसपी व प्रभारी आईजी गढ़वाल अजय सिंह ने कहा कि श्रद्धालु दर्शन के लिए कुंजापुरी मंदिर जा रहे थे और प्रत्यक्षदर्शियों के साथ घायलों का कहना है कि बस में तकनीकी खराबी होने के कारण ब्रेक नहीं लग पाए और बस खाई में गिर गई। साथ ही उन्होंने कहा कि बस खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हुई है और 22 लोग घायल हुए हैं जिसमें से घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घायलों में 2 से 3 लोगों की हालत गंभीर है। पछुवा दून क्षेत्र में शक्ति नगर किनारे सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों पर धामी सरकार का बुल्डोजर गरजा हुआ है। करीब 11 हैक्टेयर ऊर्जा विभाग की भूमि पर 111 परिवार अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए थे। ऊर्जा विभाग और प्रशासन की टीम ने भारी फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया हुआ है। रविवार को 60 भवनों को ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण अभियान में एक बड़ा मदरसा भी अतिक्रमण हटाओ अभियान में ध्वस्त किया गया सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए इस मदरसे को पिछली बार कमेटी द्वारा आग्रह करने पर स्वयं हटाने के लिए समय दे दिया गया था। किंतु दो साल बाद इस मदरसे पर ऊंची मीनारें बना कर मस्जिद का रूप दिया जाने लगा था। प्रशासन की टीम ने इसे भी ध्वस्त कर दिया। कारवाई के दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग एकत्र हुए और उन्होंने इस कारवाई पर रोड़े अटकाने की कोशिश की जिसे पुलिस प्रशासन से नाकाम कर दिया रूडकी के मंगलौर के टाण्डा भनेड़ा जाने वाले दो मार्गो पर अतिक्रमण के कारण जाम लगने की समस्या ने उस वक्त गंभीर रूप ले लिया जब गाँव मे जा रहे कुछ मेहमानों से मंगलौर के लोगो से कहासुनी हो गई l मामला इतना बढ़ा की आज कई गाँवो के ग्रामीण इक्कठा होकर कोतवाली मंगलौर पहुँचे जिसके चलते मंगलौर विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन भी कोतवाली पहुँचे और मामले में दोबारा इस तरह की पुनवर्ति ना होने की बात कही जिसके बाद मंगलौर पुलिस ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर मंगलौर पुलिस चौकी से लेकर मलकपुरा मेन बाजार में गश्त कर सभी अतिक्रमण कारियो को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी अतिक्रमण किया गया तो किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जायगा और कानूनी कार्यवाही की जाएगी l