Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Nov-2025

जस्टिस सूर्यकांत होंगे देश के 53वें CJI 24 नवंबर को लेंगे शपथ जस्टिस सूर्यकांत देश के 53वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनेंगे। वे 24 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे। परिवार के सदस्यों जिनमें उनके तीनों भाई भी शामिल हैं को कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है। परिवार शपथ ग्रहण से पहले जींद में स्थित ब्रह्म महाविद्यालय में हवन करेगा जिसके बाद वे दिल्ली रवाना होंगे। ठाणे हार्ट अटैक के बाद कार अनियंत्रित फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ में शुक्रवार शाम एक कार चालक को अचानक हार्टअटैक आने से कार अनियंत्रित हो गई। फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार 4–5 वाहनों से टकराते हुए पलट गई जिसमें 4 लोगों की मौत और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। CCTV फुटेज में दिखा कि टक्कर के दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति हवा में कई फीट उछलकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जालना 13 वर्षीय छात्रा ने स्कूल की छत से कूदकर जान दी—परिवार ने लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप महाराष्ट्र के जालना में 7वीं कक्षा की छात्रा आरोही दीपक बिडलान ने स्कूल की तीसरी मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सुबह 730 से 8 बजे के बीच हुई इस घटना से स्कूल में अफरा-तफरी फैल गई। घायल छात्रा को अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पिता ने आरोप लगाया कि बेटी स्कूल टीचर्स द्वारा किए जा रहे मानसिक उत्पीड़न से परेशान थी। हाल ही में दिल्ली और मध्यप्रदेश में भी दो छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं सामने आई थीं। दिल्ली ब्लास्ट से पहले फरीदाबाद में जमा हुआ था विस्फोटक—SIT जांच में जुटी फरीदाबाद के धौज और फतेहपुरा तगा क्षेत्र में दिल्ली ब्लास्ट से महीनों पहले ही अमोनियम नाइट्रेट जैसे विस्फोटक बड़े पैमाने पर जमा किए गए थे। जम्मू-कश्मीर से इनपुट मिलने के बाद इनकी बरामदगी हुई। लोकल इंटेलिजेंस फेल होने पर सवाल उठ रहे हैं। मामले की जांच के लिए ACP क्राइम वरुण दहिया की अगुवाई में SIT गठित कर दी गई है। दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश पायलट की मौत दुबई एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान गिरते ही उसमें आग लग गई और हादसे में पायलट की मौत हो गई। एयरफोर्स ने क्रैश की वजह जानने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश जारी किए हैं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने इस घटना को प्रमुखता से रिपोर्ट किया है। व्हाइट हाउस में ट्रम्प–ममदानी की पहली मुलाकात पुराने विवादों के बीच सौहार्द दिखा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और न्यूयॉर्क के नव-निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी की व्हाइट हाउस में पहली मुलाकात हुई। मीडिया द्वारा विवादित बयानों पर सवाल पूछे जाने पर ट्रम्प ने हल्के अंदाज़ में कहा—कोई बात नहीं हां कह दो। चुनाव अभियान के दौरान दोनों एक-दूसरे को ‘फासिस्ट’ ‘कम्युनिस्ट पागल’ जैसे शब्दों से नवाज़ चुके थे लेकिन मुलाकात में आपसी नरमी दिखी। G20 समिट में ट्रम्प पुतिन और शी जिनपिंग नहीं होंगे शामिल—भारत की भूमिका बढ़ी G20 समिट में इस बार तीन बड़े नेता—ट्रम्प पुतिन और शी जिनपिंग—शामिल नहीं होंगे। ट्रम्प ने साउथ अफ्रीका में गोरे किसानों पर हो रहे अत्याचार को कारण बताया जबकि पुतिन पर ICC के गिरफ्तारी वारंट का दबाव है। रिपोर्ट के मुताबिक शी जिनपिंग की तबीयत ठीक नहीं। इन नेताओं की अनुपस्थिति में भारत की भूमिका अहम होगी। PM मोदी तीनों सेशंस में भाषण देंगे और समावेशी विकास जलवायु संकट और AI पर अपने विचार रखेंगे। PM मोदी पहुंचे साउथ अफ्रीका रेड कार्पेट पर हुआ भव्य स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तीन दिन के दौरे पर साउथ अफ्रीका पहुंचे जहां वे G20 समिट में हिस्सा लेंगे। जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट पर उनका रेड कार्पेट स्वागत किया गया। स्थानीय कलाकारों ने भूमि पर लेटकर अनोखे अंदाज़ में उनका अभिवादन किया। होटल पहुंचने पर भारतीय मूल के कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य गणेश वंदना और शांति मंत्र से स्वागत किया। मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज से मुलाकात भी की।