जबलपुर नया गांव स्थित सिद्धबाबा रोड पर पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान दो ट्रॉली बैग के साथ खड़े युवक-युवती पकड़े गए। पुलिस वाहन देखते ही दोनों भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर रोका गया। तलाशी लेने पर दोनों बैगों में खाखी टेप से लिपटे बंडल और पन्नी में पैक किया हुआ गांजा मिला। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोलू धूपिया और मानसी निषाद के रूप में हुई। दोनों ने बताया कि वे रायपुर से गांजा लेकर आए थे। पुलिस ने कुल 7 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई गई। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। जबलपुर साइबर सेल ने राजस्थान बॉर्डर स्थित मुरैना से दो स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया है जो लोगों का बैंक खाता खाली कर देते थे। तिलहरी निवासी रवीन्द्र सिंह से फेसबुक पर झांसा देकर करीब 9 लाख रुपये ठगे गए थे। शिकायत पर पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये की निकासी पर रोक लगाई और आरोपियों के मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रैक कर टीम भेजी। आरोपियों के कब्जे से जालसाजी के तकनीकी उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि इस गिरोह में और भी साथी शामिल हैं जिनकी तलाश जारी है। जबलपुर नगर निगम द्वारा कबाड़ सामग्री से तैयार की गई सुंदर कलाकृतियों को संयुक्त भंवर ताल गार्डन के पास प्रदर्शित किया गया है। इन अनोखी मूर्तियों और डिजाइनों के माध्यम से कचरे से कारीगरी का शानदार उदाहरण देखने को मिला। नगर निगम का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कदम है।