7 राज्यों की 8 सीटों पर वोटिंग शुरू जम्मू-कश्मीर राजस्थान झारखंड तेलंगाना पंजाब मिजोरम और ओडिशा की 8 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं। नतीजे 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनावों के साथ घोषित होंगे। बडगाम और नगरोटा सीटें सीएम उमर अब्दुल्ला और भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के इस्तीफे व निधन से खाली हुई थीं। फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में रेड फरीदाबाद पुलिस ने 2900 किलो विस्फोटक मिलने के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर छापा मारा। तीन डॉक्टर — आदिल अहमद राठर मुजम्मिल गनई और शाहीन शाहिद — गिरफ्तार किए गए। जांच में पता चला कि यह एक *व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल* था जिसमें पढ़े-लिखे लोग इस्तेमाल किए जा रहे थे। तमिलनाडु में सिलेंडर लदा ट्रक हादसे का शिकार धमाके से अफरातफरी तिरुचिरापल्ली से अरियालुर जा रहा ट्रक वरणावासी के पास पलट गया और उसमें आग लग गई। सैकड़ों सिलेंडर फटने से गांव में हड़कंप मच गया। चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। पीएम मोदी दो दिन के भूटान दौरे पर देंगे 1000 करोड़ की सहायता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के भूटान दौरे पर पहुंचे। वे भूटान के राजा के साथ 1020 मेगावॉट के पुनातसंगचू-2 हाइड्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे और *ग्लोबल पीस प्रेयर फेस्टिवल* में शामिल होंगे। भूटान के चौथे राजा के 70वें जन्मदिन समारोह में भी शामिल होंगे। ट्रम्प ने BBC पर ठोका ₹8400 करोड़ का मानहानि केस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने BBC की डॉक्यूमेंट्री को लेकर एक अरब डॉलर का मुकदमा दायर करने की धमकी दी है। ट्रम्प का दावा है कि उनकी स्पीच को एडिट कर भ्रामक तरीके से दिखाया गया। विवाद के बाद BBC के दो शीर्ष अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान में आर्मी चीफ को मिलेगी परमाणु कमांड पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर अब तीनों सेनाओं के *चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF)* बनने जा रहे हैं। इस पद से उन्हें देश के परमाणु हथियारों की कमान मिल जाएगी। सरकार इसके लिए संविधान में 27वां संशोधन ला रही है विपक्ष ने वॉकआउट किया है।