राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे: भारत के राष्ट्रगीत *‘वंदे मातरम्’* के आज 150 साल पूरे हो गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में सालभर चलने वाले स्मरण समारोह की शुरुआत की। समारोह के तहत डाक टिकट और स्मारक सिक्का भी जारी किया गया। यह आयोजन 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक पूरे देश में चलेगा। कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे देशभर के सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गाया गया। यह गीत बंकिम चंद्र चटर्जी ने 7 नवंबर 1875 को अक्षय नवमी के दिन लिखा था और यह पहली बार उनके उपन्यास *‘आनंदमठ’* में प्रकाशित हुआ था। दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी 100 उड़ानें लेट: दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में आई तकनीकी खराबी से हवाई सेवाएं प्रभावित हुईं। गुरुवार शाम से शुरू हुई दिक्कत शुक्रवार तक जारी रही जिससे 100 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ीं। *ऑटोमेटिक मैसेज स्विच सिस्टम (AMSS)* में आई गड़बड़ी के कारण कंट्रोलर्स को फ्लाइट शेड्यूल मैन्युअली तैयार करना पड़ा। इससे पहले गुरुवार को 513 उड़ानें देरी से रवाना हुई थीं। अरुणाचल में सैनिक स्कूल में छात्र की मौत रैगिंग का आरोप: अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के निगलोक सैनिक स्कूल में क्लास 7 के छात्र की संदिग्ध मौत मामले में रैगिंग का आरोप लगा है। मृतक की बहन ताडू लूनिया ने सोशल मीडिया पर बताया कि सीनियर्स ने उनके भाई को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। छात्र का शव 1 नवंबर को स्कूल के वॉटर टैंक में मिला था। पुलिस ने आठ छात्रों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। जापान में भालुओं का आतंक सेना की तैनाती: जापान में बढ़ते भालू हमलों के बीच सरकार ने सेना यानी *Self-Defense Forces (SDF)* को तैनात किया है। इस साल अब तक भालू हमलों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से अधिक घायल हुए हैं। अकिता और इवाते प्रांत सबसे अधिक प्रभावित हैं जहां भालू दिखने की घटनाएं छह गुना बढ़कर 8000 से अधिक हो गईं। सैनिक स्थानीय अधिकारियों की मदद से स्टील जाल लगा रहे हैं जबकि प्रशिक्षित शिकारी भालूओं को मारने का काम कर रहे हैं। भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर: न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्यूमो को हराया। वे शहर के इतिहास में पहले भारतवंशी और पहले मुस्लिम मेयर बने हैं। ममदानी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि वे अमीरों और बड़ी कंपनियों पर अतिरिक्त टैक्स लगाकर 9 अरब डॉलर जुटाएंगे। उनकी इस नीति से शहर के अरबपतियों में चिंता बढ़ गई है। सर्वे के अनुसार 9% न्यूयॉर्क निवासी शहर छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। ट्रम्प की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दवा कंपनी अधिकारी बेहोश: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नोवो नॉर्डिस्क कंपनी के अधिकारी गॉर्डन फिंडले अचानक बेहोश होकर गिर गए। ट्रम्प उस समय मोटापा घटाने वाली दवाओं को सस्ता करने की नई नीति का ऐलान कर रहे थे। मौके पर मौजूद डॉक्टर मेहमेत ओज ने उन्हें गिरने से बचाया। व्हाइट हाउस मेडिकल टीम ने तुरंत फिंडले का इलाज किया और उनकी हालत अब स्थिर है। थोड़ी देर के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस फिर से शुरू की गई।