RSS की ड्रेस हाईकोर्ट का बड़ा फैसला 8 कमांडो ने 35 मिनट में 17 बच्चों को छुड़ाया बिहार चुनाव- NDA का संकल्प पत्र जारी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज शुक्रवार को NDA ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। एनडीए ने 1 करोड़ नौकरी देने का वादा किया है। साथ ही महिलाओं को 2 लाख तक की मदद दी जाएगी। इसके अलावे 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही गरीबों के लिए KG से PG तक मुफ्त शिक्षा का भी वादा किया गया है। मां जानकी के मंदिर को अगले 5 सालों में पूरा किया जाएगा। इलाके को सीतापुरम के नाम से विकसित किया जाएगा। आनेवाले समय में बिहार के 4 शहरों में मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। 8 कमांडो ने 35 मिनट में 17 बच्चों को छुड़ाया मुंबई के पवई इलाके के रा स्टूडियो में गुरुवार को 17 बच्चों समेत 19 लोगों को बंधक बनाने वाला 50 वर्षीय रोहित आर्या नाम का यूट्यूबर एनकाउंटर में मारा गया। क्विक रिस्पॉन्स टीम के 8 कमांडो ने 35 मिनट में बच्चों सहित सभी लोगों का छुड़ा लिया। आरोपी ने 10 से 15 साल के 100 बच्चों को वेब सीरीज के ऑडिशन के नाम पर बुलाया था। यह ऑडिशन दो दिन चलना था। ऑडिशन के दौरान ही उसने 17 बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया। बंधक बनाने के बाद आर्या ने वीडियो जारी कर खुद के आतंकी नहीं होने का दावा किया। केंद्र ने जस्टिस सूर्यकांत को 53वां CJI नियुक्त किया सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज जस्टिस सूर्यकांत को देश का 53वां चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) नियुक्त किया गया है। वे 24 नवंबर को शपथ लेंगे। कानून मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। वे मौजूदा सीजेआई भूषण रामकृष्ण गवई की जगह लेंगे। CJI गवई का कार्यकाल 23 नवंबर को खत्म हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के जज 65 साल की उम्र में रिटायर होते हैं। जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल करीब 14 महीने का होगा। वे 9 फरवरी 2027 को रिटायर होंगे। CJI गवई ने सोमवार को केंद्र सरकार से उनके नाम की सिफारिश की थी। PM मोदी बोले- ये सरदार पटेल का भारत है पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले में एकता नगर के पास सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- सरदार पटेल ने असंभव को संभव कर दिखाया। एक भारत-श्रेष्ठ भारत का विचार उनके लिए सर्वोपरि था। इसीलिए आज सरदार पटेल की जयंती का दिन स्वाभाविक रूप से राष्ट्रीय एकता का महापर्व बन गया है। RSS ड्रेस पहनने वाले सरकारी कर्मचारी के सस्पेंशन पर रोक कर्नाटक के लिंगासुगुर में RSS कार्यक्रम में जाने वाले सरकारी कर्मचारी प्रवीण कुमार केपी के सस्पेंशन पर स्टे लगा दिया गया है। यह रोक कर्नाटक स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल ने लगाई है। प्रवीण कुमार पंचायत विकास अधिकारी के अलावा भाजपा विधायक मनप्पा डी वज्जल के PA (पर्सनल असिस्टेंट) भी हैं। प्रवीण 12 अक्टूबर को RSS की ड्रेस पहनकर संगठन के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। राज्य सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया था। प्रवीण ने इस फैसले के खिलाफ ट्रिब्यूनल में अपील की। दार्जिलिंग में कार खाई में गिरी पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में गुरुवार रात एक कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा पहाड़ी इलाके में सड़क पर एक तीखे मोड़ पर हुई। कार कुर्सियांग की तरफ जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दार्जिलिंग में गुरुवार को भारी बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने 31 अक्टूबर को कुछ इलाकों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। ब्रिटिश किंग चार्ल्स ने भाई को महल से बेदखल किया ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने अपने छोटे भाई एंड्रयू से उनका प्रिंस (राजकुमार) का खिताब छीन लिया है और उन्हें उनके विंडसर स्थित घर से बाहर निकाल दिया है। बकिंघम पैलेस ने गुरुवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि वे शाही परिवार को जेफ्री एपस्टीन कांड से उनके (एंड्रयू के) संबंधों के कारण उनसे दूरी बनाना चाहते हैं।एंड्रयू लंबे समय से जेफ्री एपस्टीन नामक अमेरिकी अपराधी से जुड़े रहे जिन पर नाबालिगों के साथ यौन शोषण का आरोप था। नीदरलैंड्स के PM बन सकते हैं समलैंगिक रॉब जेटन नीदरलैंड्स में सेंट्रिस्ट लिबरल डेमोक्रेट्स 66 पार्टी (D66) के नेता रॉब जेटन अगले पीएम बन सकते हैं। एग्जिट पोल्स के मुताबिक उनकी पार्टी को करीब 30 सीटें मिल सकती हैं जो कट्टर दक्षिणपंथी नेता गीर्ट वाइल्डर्स की पार्टी फॉर फ्रीडम (PVV) के बराबर है। अगर यह एग्जिट पोल असल आंकड़ों में बदलते हैं तो 38 साल के रॉब देश के सबसे युवा और पहले ओपनली गे (खुले तौर पर समलैंगिक) पीएम भी बनेंगे। जेटन की अगले साल उनके मंगेतर निकोलस कीनन से शादी होने वाली है। निकोलस अर्जेंटीना की पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी हैं।