स्ट्रीट डॉग केस सुप्रीम कोर्ट बोला-देश की छवि खराब हुई सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आवारा कुत्तों के मुद्दे पर गंभीर नाराजगी जताते हुए पश्चिम बंगाल और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को तलब किया है। ये सभी 3 नवंबर को अगली सुनवाई में शामिल होंगे।जस्टिस विक्रम नाथ जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच ने कहा कि केवल पश्चिम बंगाल तेलंगाना और दिल्ली नगर निगम ने ही अनुपालन हलफनामा (कार्रवाई की रिपोर्ट) दिया है। कोर्ट ने कहा- बाकी राज्यों ने अब तक यह बताने वाली रिपोर्ट दाखिल नहीं की है कि उन्होंने एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) नियमों के तहत क्या कदम उठाए हैं। चुनाव आयोग SIR को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग सोमवार शाम 4.15 बजे विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी देशभर में SIR की तारीखों को लेकर घोषणा करेंगे दरअसल चुनाव आयोग अगले हफ्ते से पूरे देश में SIR शुरू कर सकता है। इसकी शुरुआत 10-15 राज्यों से होगी रेलवे हॉस्पिटल में भीषण आग लखनऊ के आलमबाग स्थित रेलवे हॉस्पिटल में सोमवार तड़के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते धुआं तीन मंजिला बिल्डिंग में फैल गया जिससे मरीजों का दम घुटने लगा। फायर टीम और अस्पताल स्टाफ की तत्परता से CCU वार्ड में भर्ती 22 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और बड़ा हादसा टल गया। मुरादाबाद के रेस्टोरेंट में 5 सिलेंडर फटे महिला की मौत मुरादाबाद में तीन मंजिला रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। इसके बाद एक-एक करके 5 गैस सिलेंडर फट गए। हादसे में 10 से अधिक लोग झुलस गए। रेस्टोरेंट मालिक की मां माया श्रीवास्तव की मौत हो गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे रेस्टोरेंट को चपेट में ले लिया। जम्मू-कश्मीर में 5.23 किलो हेरोइन जैसी सामग्री जब्त जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में BSF और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में 5.23 किलो हेरोइन जैसी सामग्री बरामद की है। रविवार रात ड्रोन से खेप गिराने की सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई। SHO रवि सिंह परिहार ने बताया कि तलाशी में दो पैकेट मिले जिनमें हेरोइन जैसी सामग्री पाई गई। देश में 3 सिस्टम एकसाथ एक्टिव देश से 15 अक्टूबर को मानसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी थी लेकिन रविवार को देश के 90% इलाके में बादल छाए रहे। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश भी हुई। मध्य प्रदेश गुजरात दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश हुई दरअसल देश में मौसम के 3 सिस्टम एकसाथ एक्टिव हैं। इन सिस्टम का असर मध्य प्रदेश समेत 15 राज्यों में अगले 4 दिन तक नजर आएगा। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट के 53वें चीफ जस्टिस बनेंगे जस्टिस सूर्यकांत सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस भूषण आर गवई ने सोमवार को केंद्र सरकार से सीनियर जज जस्टिस सूर्यकांत को उनका उत्तराधिकारी बनाए जाने की सिफारिश की है। उनके नाम को मंजूरी के लिए केंद्रीय कानून मंत्रालय को भेज दिया गया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में 53वें CJI नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारत से चीन के लिए सीधी उड़ान 4 साल बाद शुरू भारत और चीन के बीच 4 साल बाद डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो गई है। रविवार रात 10 बजे कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से चीन के ग्वांगझू के लिए इंडिगो के ए320 नियो विमान ने उड़ान भरी। इस फ्लाइट में 176 यात्री मौजूद थे। कोविड-19 और सीमा विवाद के चलते 2020 में दोनों देशों के बीच हवाई सेवा बंद थी।