थमनेल - जयपुर अग्निकांड में 8 मौतें टाइटल - दुर्गा विसर्जन के दौरान हिंसा 25 घायल SMS हॉस्पिटल में आग 8 मरीजों की मौत जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रविवार देर रात आग लग गई। हादसे में 8 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 3 महिलाएं शामिल हैं।रात 11 बजकर 20 मिनट पर यह आग ट्रॉमा सेंटर में न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर में लगी। यहां पेपर आईसीयू का सामान और ब्लड सैंपलर ट्यूब रखे थे।ट्रॉमा सेंटर के नोडल ऑफिसर और सीनियर डॉक्टर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। हादसे के समय आईसीयू में 11 मरीज थे। उसके बगल वाले आईसीयू में 13 मरीज थे। ओडिशा में दुर्गा विसर्जन के दौरान हिंसा 25 घायल ओडिशा के कटक में रविवार को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान 2 गुटों में हुई झड़पों के बाद हालात तनावपूर्ण बने हैं। प्रशासन ने रात 10 बजे से पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया है। इंटरनेट सर्विस बंद है। इस हिंसा में 25 लोग घायल हुए हैं। अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने सोमवार को सुबह से शाम तक 12 घंटे का बंद बुलाया है। VHP के प्रवक्ता ने कहा- प्रशासन बार-बार अनुरोध के बावजूद शांतिपूर्ण विसर्जन सुनिश्चित नहीं करा पाया। भागवत बोले- पाकिस्तान अविभाजित भारत का हिस्सा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने रविवार को सतना में कहा- पाकिस्तान अविभाजित भारत का हिस्सा है। वह घर और यह घर अलग नहीं हैं। पूरा भारत एक घर है। बंटवारा ऐसा हुआ जैसे किसी ने हमारे घर के एक कमरे को हटा दिया हो। हमे कल फिर कब्जा वापस लेना है। जम्मू-कश्मीर के डोडा में 3.6 तीव्रता का भूकंप जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार रात रविवार रात 2. बजकर 47 मिनट पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक भूकंप जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई पर था। हालांकि इसमें किसी भी तरह जान-माल की हानि की खबर नहीं है। कफ सिरप को लेकर केंद्र की हाईलेवल मीटिंग केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने रविवार को कफ सिरप से मौत के मामलों को लेकर राज्यों से हाईलेवल मीटिंग की। उस दौरान उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि दवा बनाने के नियम का पालन करवाएं।बैठक में तय हुआ कि 19 दवा कंपनियों की स्पेशल जांच होगी निगरानी बढ़ाई जाएगी और राज्यों के बीच मदद और जानकारी का आदान-प्रदान मजबूत होगा। दार्जिलिंग में लैंडस्लाइड- 23 की मौत पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में तेज बारिश के बाद शनिवार रात हुई लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 23 हो गई है। इनमें 7 बच्चे हैं। कई लोग अब भी लापता हैं। मलबे में कई घर बह गए।दार्जिलिंग और सिक्किम का सड़क संपर्क देश के बाकी हिस्सों से टूट गया है। पर्यटन सीजन होने के कारण दार्जिलिंग और सिक्किम में 2 हजार से ज्यादा पर्यटक फंसे हैं। हिमाचल की ऊंची चोटियों पर हो रही बर्फबारी हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हो रहा है। लाहौल स्पीति और कुल्लू के बाद अब चंबा के मणिमहेश कुगती व होली में भी स्नोफॉल हो रहा है। वहीं प्रदेश के मध्यम ऊंचाई और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। मेडिसिन पुरस्कारों की घोषणा आज भौतिकी साहित्य और शांति सहित कई क्षेत्रों में दिए जाने वाले नोबेल पुरस्कारों की घोषणा सोमवार 6 अक्टूबर से शुरू होगी और 13 अक्टूबर तक जारी रहेगी।सबसे पहले मेडिसिन के पुरस्कार की घोषणा होगी। यह पुरस्कार उन वैज्ञानिकों को दिया जाता है जिन्होंने चिकित्सा या मानव स्वास्थ्य में बड़ी खोज की हो। शिकागो में नेशनल गार्ड्स से भिड़े प्रदर्शनकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को इलिनॉय राज्य के शिकागो में बढ़ते अपराध और प्रदर्शनों को देखते हुए 300 नेशनल गार्ड्स तैनात किए। इसके बाद इन गार्ड्स और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई।व्हाइट हाउस की प्रवक्ता अबिगेल जैक्सन ने कहा- ट्रम्प शहरों में गड़बड़ी को रोकना चाहते हैं। ये सैनिक हमारे अधिकारियों और सामान की रक्षा करेंगे। अब तक 1000 से ज्यादा प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए गए हैं।