Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
04-Oct-2025

3 से 7 अक्टूबर के बीच साइक्लोन का अलर्ट जारी ट्रम्प बांग्लादेश में एंट्री की तैयारी कर रहे महाराष्ट्र में साइक्लोन शक्ति का अलर्ट महाराष्ट्र में 3 से 7 अक्टूबर के बीच साइक्लोन का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि यह अरब सागर में मानसून के बाद का पहला चक्रवाती तूफान है। श्रीलंका ने इसे साइक्लोन शक्ति नाम दिया है। इसके असर से गुजरात के कई जिलों में भी बारिश हो रही है। बुलडोजर एक्शन का मतलब कानून तोड़ना चीफ जस्टिस (CJI) बीआर गवई ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय न्याय व्यवस्था रूल ऑफ लॉ यानी (कानून के शासन) से चलती है इसमें बुलडोजर एक्शन की जगह नहीं है। CJI मॉरीशस में आयोजित सर मॉरिस रॉल्ट मेमोरियल लेक्चर 2025 में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल के फैसले में अदालत ने स्पष्ट किया था कि किसी आरोपी के खिलाफ बुलडोजर चलाना कानून की प्रक्रिया को तोड़ना है। CJI ने कहा कि सरकार एक साथ जज जूरी और जल्लाद नहीं बन सकती। बुलडोजर शासन संविधान के अनुच्छेद 21 (जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के संरक्षण के अधिकार ) का उल्लंघन है। सांबा में बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया जम्मू-कश्मीर के सांबा में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के रामगढ़ सेक्टर में नांगा गांव के ऊपर पाकिस्तानी ड्रोन मंडराता देखा गया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी शुरू कर दिया है। ड्रोन शुक्रवार देर रात पाकिस्तान की ओर से आता हुआ देखा गया। सुरक्षा बलों और पुलिस की टीमों को तुरंत इलाके की तलाशी लेने और यह सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया कि सीमा पार से ड्रग्स और हथियारों विस्फोटक को न गिराया जाए। भारत रूस से और S-400 डिफेंस सिस्टम खरीद सकता है भारत रूस से कुछ और S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीद सकता है। ऐसे पांच सिस्टम की डील पहले ही हुई थी जिनमें से 3 भारत को मिल चुके हैं। नई डील इनके अलावा होगी। न्यूज एजेंसी PTI के सोर्स के मुताबिक दिसंबर में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के समय डील पर बातचीत हो सकती है। 2 साल से छोटे बच्चों को कफ सिरप न दें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को हेल्थ एडवाइजरी जारी करके कहा कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप (खांसी और सर्दी की दवाएं) न दी जाएं। सरकार ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से 11 बच्चों की मौत की खबरों के बाद एडवाइजरी जारी की है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि दोनों राज्यों से बच्चों की मौत से जुड़े कफ सिरप के सैंपल में किडनी को नुकसान पहुंचाने वाला कोई जहरीला रसायन नहीं मिला है। वैष्णो देवी यात्रा 5 से 7 अक्टूबर तक स्थगित श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 5 से 7 अक्टूबर तक यात्रा एहतियातन स्थगित कर दी है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते भूस्खलन बाढ़ और बादल फटने की आशंका जताई है जिस कारण यह निर्णय लिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बोर्ड ने यह कदम उठाया। ट्रम्प बांग्लादेश में एंट्री की तैयारी कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अब बांग्लादेश में एंट्री की तैयारी में हैं। ट्रम्प ने बांग्लादेश के पूर्वी सेंट मार्टिन द्वीप में रिसॉर्ट (रिवेरा) निर्माण का प्लान बनाया है।यहां पर विदेशियों के लिए स्पेशल जोन बनेगा। सूत्रों के अनुसार हाल में बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने न्यूयॉर्क में ट्रम्प के साथ मुलाकात की थी।इसमें सेंट मार्टिन द्वीप के बारे में चर्चा हुई थी। यूनुस ने ट्रम्प के एशिया क्षेत्र के विशेष सलाहकार सर्गियो गोर से भी मुलाकात की थी।इसमें भी सेंट मार्टिन के बारे में बातचीत हुई और इस द्वीप को अमेरिका को रिसॉर्ट के रूप में विकसित करने के पहलुओं को अंतिम रूप दिया गया।हमास गाजा पर कब्जा छोड़ेगा बंधक रिहा होंगे हमास गाजा में सीजफायर को तैयार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की धमकी के 6 घंटे बाद हमास गाजा में सीजफायर को तैयार हो गया है। हमास ने शुक्रवार रात ऐलान किया कि वह ट्रम्प के प्लान में बताए गए फॉर्मूले के मुताबिक सभी जिंदा और मुर्दा बंदियों को रिहा करने को तैयार है। साथ ही गाजा का प्रशासन छोड़ने को भी तैयार है।