Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-Sep-2025

मातारानी को चढ़ाई अठवाई किया कन्या पूजन मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़ नक्सल प्रभावित ग्राम पहुंचा प्रशासन शिविर लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं रावण दहन को लेकर दो वर्गों में बटा आदिवासी समाज एक वर्ग ने बताया रावण को अपना पूर्वज तो दूसरे वर्ग ने जताया विरोध हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शारदेय नवरात्रा मातारानी की पूजा आराधना का पर्व २२ सितम्बर से पूरे जिले भर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस वर्ष नवरात्रा में एक तिथी दो दिन तक होने से नवरात्रि १० दिन की व दशहरा ११ वें दिन २ अक्टूबर को मनाया जा रहा है। जिससे कुछ लोगों द्वारा २९ सितम्बर को अष्टमी पूजा कर ३० सितम्बर को जवारा व कलश विसर्जन किया गया है। वहीं अधिकांश लोगों द्वारा ३० सितंबर को मातारानी को अठवाई चढ़ाकर कन्या पूजन व हवन एवं महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया। मां दुर्गा के नौ स्वरूपों में आठवें स्वरूप महागौरी माता की विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ पूजा आराधना की गई। मां महागौरी से सभी के मनोकामना की पूर्ति करने की कामना की गई। १ अक्टूबर को नवमीं मनाई जावेगी व कलश एवं जवारा विसर्जन किया जाएंगा। नवमीं के दिन सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति में हवन-पूजन व कन्या पूजन कर महाप्रसाद व भंडारा का आयोजन किया गया है। जिले का प्रशासनिक अमला नक्सल प्रभावित ग्राम भैंसवाही पहुंचा। जहां एकल सुविधा केंद्र के माध्यम से जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया जिसमें से कुछेक समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। इस जनसुनवाई में डीआईजी विनीत कुमार जैन कलेक्टर मृणाल मीना जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर आदर्शकांत शुक्ला बैहर एसडीएम अर्पित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।शिविर में क्षेत्र के दस ग्रामों के दो सौ से अधिक ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीणों ने पेंशन सडक़ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आहार अनुदान योजना वनाधिकार पट्टा सहित अन्य समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। वहीं शिविर में 25 ग्रामीणों को जाति प्रमाण का वितरण भी किया गया। असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाया जाने वाला दशहरा पर्व बालाघाट जिला सहित संपूर्ण देश में 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा। लेकिन इस दशहरा पर्व को लेकर अब आदिवासी समाज दो अलग अलग धड़ों में बट चुका है। समाज का एक तबका रावण को अपना पूर्वज बताते हुए रावण और महिषासुर के दहन के विरोध में है। तो दूसरे तबके द्वारा रावण को अपना पूर्वज मानने से इंकार किया है। जिन्होंने इसे सदियों से चली आ रही एक अति प्राचीन परंपरा बताते हुए हर साल दशहरा पर्व पर रावण दहन और महिषासुर का वध करने की परंपरा निभाने की बात कही है। वहीं राणव को अपना पूर्वज बताने वाले लोगों पर कार्यवाही किए जाने की मांग भी की है।इसी मांग को लेकर मंगलवार को बालाघाट एसडीएम गोपाल सोनी को एक ज्ञापन सौंपा गया है। रावण दहन और महिषासुर को अपना पूर्वज बताने रावण दहन परंपरा का विरोध करने और समाज में असत्य व भ्रमित जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। मॉयल लिमिटेड सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय नॉक आउट कम लीग फुटबाल प्रतियोगिता का सेमी फाइलन मैच मॉयल ग्राउंड उकवा खान में ३० सितम्बर को खेला गया। इसमें पहला मैच केरल पुलिस केरल व आरकेएम नारायणपुर छत्तीसगढ़ के मध्य खेला गया। इसमें निर्धारित समय तक दोनों ही टीम बराबर पर रही। जिससे हार-जीत का फैसला ट्रायब्रैकर से हुआ। इसमें केरल पुलिस 5-3गोल से विजयी रही।दूसरा सेमीफाइनल मैच एसई रेलवे नागपुर व कटक उड़ीसा के मध्य खेला गया। इसमें कटक उड़ीसा ने १-० गोल से शानदार जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच १ अक्टूबर नवमी के दिन केरल व कटक के बीच खेला जाएंगा। टूर्नामेंट में विजेता टीम को १ लाख ११ हजार रूपये व ट्राफी एवं उपविजेता टीम को55हजार 5सौ रूपये व ट्राफी प्रदान की जावेगी। मैच को देखने बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ लगी रहती है। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की रात्रि बैहर रोड स्थित देवटोला नहर के पास दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। घटना में 6 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर है। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्त कराया गया है। जहां से गंभीर रुप से घायलों को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार धैर्य पिता सुरजीत दीप अनुराग अंगारे और लवकुश कोहरे एक बाइक में सवार होकर भरवेली से बालाघाट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दूसरी ओर से रितेश उईके देवेन्द्र धुर्वे और उनका एक अन्य साथी वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर से भरवेली दुर्गा उत्सव में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान दोनों बाइकों की देवटोला नहर के पास आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। राहगीरों ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल बालाघाट पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल तीन युवकों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया वहीं अन्य तीन का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।