RSS के 100 साल होने पर देश में 7 प्रोग्राम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) इस साल दशहरा से अपना शताब्दी वर्ष कार्यक्रम शुरू कर रहा है। 2 अक्टूबर 2025 से 20 अक्टूबर 2026 तक देशभर में सात बड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे।इनका मकसद संघ की सौ साल की यात्रा वर्तमान चुनौतियों और समाधानों को समाज के सामने रखना है। कार्यक्रम मोहल्ले से लेकर प्रांत स्तर तक होंगे। पश्चिम बंगाल में यह क्रम नवरात्रि के पहले दिन ही शुरू हो चुका है। वांगचुक की पत्नी ने मोदी-यूनुस के साथ फोटो पोस्ट की सोमन वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने सोमवार को दो फोटो X पोस्ट की। इसमें एक में बांग्लादेश के एडवाइजर मोहम्मद यूनुस के साथ पीएम मोदी और दूसरी में यूनुस के साथ सोनम वांगचुक नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में गीतांजलि ने लिखा- अगर पीएम मोदी यूनुस से मिल सकते हैं तो सोनम वांगचुक के मिलने में क्या समस्या है? उनकी यह पोस्ट ट्रोलर्स को जवाब है जो कह रहे हैं कि सोनम वांगचुक ने बांग्लादेश की सरकार गिराने की साजिश की है। करूर भगदड़-पार्टी जिला सचिव पकड़ा गया तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में भगदड़ के मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने सोमवार को TVK के जिला सचिव वीपी माथिय्यालगन को पकड़ा।तमिलनाडु पुलिस ने मामले में माथिय्यालगन राज्य महासचिव बसी आनंद और उप महासचिव निर्मल कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की है।वहीं FIR में विजय पर आरोप लगाए गए हैं कि वह जानबूझकर रैली में देरी से पहुंचे ताकि ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो। इसके अलावा उन्होंने बिना अनुमति के रोड शो किया। FIR की कॉपी में लिखा है। सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग तेज लद्दाख को राज्य का दर्जा और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक समेत अन्य गिरफ्तार युवाओं की रिहाई की मांग तेज हो गई है। करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) के साथ ही लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) ने कहा है कि लद्दाख में हालात सामान्य होने तक केंद्र की उच्च अधिकार प्राप्त कमेटी से बात नहीं करेंगे। एलएबी के चेयरमैन थुपस्तान छेवांग ने कहा कि लद्दाख में भय दुख और गुस्से का माहौल है। जब तक शांति बहाल नहीं होती हम बातचीत से दूर रहेंगे। अदालतें पीड़ितों की तकलीफ को अनदेखा न करें सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को हत्या के आरोपियों को अग्रिम जमानत देने के फैसले पर पटना हाईकोर्ट को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा करना जरूरी है लेकिन अदालतें पीड़ितों की तकलीफ को नजरअंदाज नहीं कर सकतीं।सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणी पटना हाईकोर्ट के मार्च 2024 के उस आदेश को रद्द करते हुए की जिसमें एक महिला की हत्या के दो आरोपियों को अग्रिम जमानत दी गई थी। 2 दिन बाद पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की संभावना 1 अक्टूबर से मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ राजस्थान बिहार समेत अन्य राज्यों में बारिश होगी। 2 दिन बाद पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की संभावना है। 2 और 3 अक्टूबर को दिल्ली पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश के आसार हैं। थाइलैंड के आसपास एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। इसके बंगाल की खाड़ी में पहुंचने पर बारिश का एक और दौर आएगा। म्यांमार में 4.7 तीव्रता के भूकंप से असम म्यांमार में मंगलवार सुबह 6.10 बजे 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके मणिपुर नगालैंड और असम सहित भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप म्यांमार में भारत की सीमा के बहुत करीब और मणिपुर में उखरुल से मात्र 27 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व दिशा में आया था। NCSके अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर गहराई पर था। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का आगाज विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का आगाज आज से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों को अपने पहले खिताब का इंतजार है। मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। टॉस 2:30 बजे होगा। इजराइल गाजा में जंग रोकने को तैयार इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। नेतन्याहू ने सोमवार (29 सितंबर) रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से वॉशिंगटन डीसी में मुलाकात की। इसके बाद दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। ट्रम्प ने सीजफायर के लिए 20 पॉइंट का एक प्लान तैयार किया है। तालिबान ने अफगानिस्तान में इंटरनेट सर्विस बंद की तालिबान ने सोमवार से पूरे अफगानिस्तान में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क सेवाएं बंद कर दी हैं। न्यूज वेबसाइट काबुलनाउ के मुताबिक काबुल हेरात मजार-ए-शरीफ और उरुजगान सहित कई शहरों में फाइबर-ऑप्टिक इंटरनेट सर्विस ठप हो गईं। इसके बाद मोबाइल डेटा कुछ टाइम तक तो काम करता रहा लेकिन सिग्नल टावर बंद होने से वो भी बंद हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फैसला अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए लिया गया है।