Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
26-Sep-2025

सोयाबीन भावान्तर योजना लागू करेगी सरकार सोयाबीन भावान्तर योजना लागू करेगी सरकार सोयाबीन की फसल का पूरा लाभ नहीं मिल पाने के चलते किसानों को घाटे से बचाने के लिए राज्य सरकार ने सोयाबीन भावान्तर योजना लागू करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसानों का कल्याण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों को किसी भी हालत में घाटा नहीं होने देंगे। इसलिए सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए भावान्तर योजना लागू की जा रही है। इसके साथ ही पीले मोजेक से हुए नुकसान के लिए भी सर्वे कराया जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्षों को दो दिन ट्रेनिंग देंगे राहुल गांधी मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सभी 71 जिला अध्यक्षों को 10 दिनों तक ट्रेनिंग दी जाएगा। 2 से 12 अक्टूबर तक सभी जिला अध्यक्षों को हिल स्टेशन पचमढ़ी में आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। खास बात यह है कि दस दिन के इस ट्रेनिंग कैम्प में दो दिन राहुल गांधी मौजूद रहेंगे।इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल होंगे। भोपाल में आंदोलन करेंगे संविदा कर्मचारी प्रदेश के ऊर्जा विभाग में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों और अधिकारियों को विभाग के नियमित पदों पर मर्ज करने का प्रस्ताव सरकार के पास पहुंचा है। सरकार ने अब तक इस पर किसी तरह के एक्शन के संकेत नहीं दिए हैं। तीन माह पहले दिए गए प्रस्ताव पर कार्रवाई न होने पर अब संविदा कर्मचारी 12 अक्टूबर को भोपाल में प्रदर्शन करने वाले हैं। इसमें ऊर्जा विभाग के आंदोलन से जुड़े संगठन के सीनियर अफसर और कर्मचारी भी शामिल होंगे। व्यापारियों ने मुस्लिम कर्मचारियों को हटाया इंदौर में लव जिहाद रोकने के लिए भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ ने शीतलामाता बाजार के व्यापारियों से कहा है कि वे अपनी दुकानों से मुस्लिम कर्मचारियों को हटा दें। गौड़ ने 25 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया था जो कि कल पूरा हो चुका है। गौड़ का कहना है कि अभी हम एक दिन और देखेंगे। हमारी बात नहीं मानी तो हम इसे अपने तरीके से निपटाएंगे। वहीं मुस्लिम व्यापारी और कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं। इधर इस चेतावनी का इंदौर के मार्केट में असर देखने को मिल रहा है। अधिकांश व्यापारियों ने अपने यहां काम करने वाले मुस्लिमों को हटा दिया है। इंदौर-उज्जैन संभाग में 28-29 सितंबर को गिरेगा पानी मध्यप्रदेश से विदाई ले रहा मानसून जाते-जाते भी जमकर बरसेगा। मौसम विभाग ने 28 और 29 सितंबर को इंदौर नर्मदापुरम जबलपुर और उज्जैन संभाग में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। हालांकि इससे पहले कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।