Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Sep-2025

लद्दाख हिंसा पर केंद्र बोला– वांगचुक ने लोगों को भड़काया भारत में पहली बार ट्रेन से अग्नि-प्राइम मिसाइल का टेस्ट भारत ने बुधवार की देर रात रेल पर बने मोबाइल लॉन्चर सिस्टम के जरिए अग्नि-प्राइम मिसाइल की टेस्टिंग की। यह कैनिस्टराइज्ड लॉन्चिंग सिस्टम से लॉन्च की गई। इसके लिए ट्रेन को विशेष रूप से डिजाइन किया गया। यह ट्रेन देश के हर उस कोने तक जा सकती है जहां रेल लाइन मौजूद है।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी जानकारी दी। टेस्ट ओडिशा के चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से किया गया। इस टेस्ट ने भारत को उन चुनिंदा देशों के ग्रुप में शामिल कर दिया है जिनके पास रेल नेटवर्क से मिसाइल लॉन्च करने वाला कैनिस्टराइज्ड लॉन्चिंग सिस्टम है। लद्दाख हिंसा पर केंद्र बोला– वांगचुक ने लोगों को भड़काया केंद्र सरकार ने लद्दाख में बुधवार को हिंसा के लिए सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को जिम्मेदार ठहराया। गृह मंत्रालय ने देर रात बयान में कहा वांगचुक ने भड़काऊ बयानों से भीड़ को उकसाया हिंसा के बीच अपना उपवास तो तोड़ा लेकिन हालात काबू करने के प्रयास की जगह एम्बुलेंस से अपने गांव चले गए।मंत्रालय ने कहा- कई नेताओं ने वांगचुक से हड़ताल खत्म करने की अपील की थी लेकिन उन्होंने हड़ताल जारी रखी। उन्होंने अरब स्प्रिंग शैली और नेपाल में जेन-जी विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करके लोगों को गुमराह किया। पंजाब में खाली राज्यसभा सीट पर चुनाव की घोषणा पंजाब में राज्यसभा की खाली हुई सीट के लिए उपचुनाव 24 अक्टूबर को होगा। निर्वाचन आयोग की तरफ से इस संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के लुधियाना से विधायक चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी। उन्होंने विधायक चुने जाने के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीट से अब AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जा सकते हैं। हालांकि वह एक बयान में कह चुके हैं कि वह राज्यसभा नहीं जाएंगे। दिल्ली में भारत मंडपम के पास ₹1 करोड़ की लूट दिल्ली में बुधवार को भारत मंडपम के पास बाइक सवार बदमाशों ने हथियार की नोक पर करीब ₹1 करोड़ के गहने लूट लिए। पुलिस के मुताबिक पीड़ित शिवम कुमार यादव (28) और उनके सहयोगी राघव (55) चांदनी चौक से स्कूटर पर गहनों का पार्सल लेकर भैरों मंदिर की ओर जा रहे थे। पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ICC में शिकायत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को पाकिस्तानी क्रिकेटरों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में औपचारिक शिकायत दर्ज की है।दरअसल 21 सितंबर को दुबई में खेले गए एशिया कप सुपर-4 मैच के दौरान दोनों ने भड़काऊ इशारे किए थे। रऊफ ने आसमान से विमान गिराने का इशारा तो साहिबजादा ने फिफ्टी लगाने पर गन सेलिब्रेशन किया था। पूरे राजस्थान से मानसून लौटा पूरे राजस्थान से मानसून की विदाई हो गई है। अगले 2 दिन में बारिश का दौर थम सकता है। हालांकि झालावाड़ और बांसवाड़ा के आंशिक हिस्सों से मानसून की विड्रॉल लाइन गुजर रही है। इसलिए यहां बारिश जारी है। मध्य प्रदेश के नीमच भिंड मुरैना और श्योपुर से सबसे पहले मानसून लौट गया। अगले 3 दिन में प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों से भी मानसून बारिश का दौर थम सकता है भारत किसी से भी तेल खरीदे रूस से नहीं अमेरिका के ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट ने भारत से अपील की है कि वह रूस से कच्चे तेल का आयात करने पर दोबारा सोचे। न्यूयॉर्क में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राइट ने कहाआप दुनिया के किसी भी देश से तेल खरीद सकते हैं बस रूस से नहीं। अमेरिका भी तेल बेचता है और बाकी देश भी। हम भारत को सजा नहीं देना चाहते बल्कि युद्ध खत्म करना चाहते हैं और भारत के साथ अपने रिश्ते मजबूत करना चाहते हैं। जेलेंस्की बोले- पुतिन को अभी रोकना जरूरी यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को UN महासभा (UNGA) को संबोधित किया। उन्होंने ग्लोबल लीडर्स से कहा कि पुतिन को अभी रोकना बाद में बंदरगाहों और जहाजों को समुद्री ड्रोन हमलों से बचाने के मुकाबले सस्ता रास्ता है।जेलेंस्की ने कहा कि रूसी हमले की वजह से यूक्रेन को अंडरग्राउंड स्कूल और अस्पताल बनाने पड़े हैं। उन्होंने ग्लोबल लीडर्स से सवाल किया- रूस ने हमें इस हालात में डाला है लेकिन क्या आप ऐसे खतरों से सुरक्षित हैं?