कॉलेज चीफ पर यौन शोषण का आरोप छात्राएं बोलीं- अश्लील मैसेज भेजे जबरन छूता था दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के पूर्व चीफ स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी पर 17 छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। छात्राओं ने उस पर पर गंदी भाषा इस्तेमाल करने अश्लील मैसेज करने और जबरन छूने का आरोप लगाया है सभी छात्राएं इंस्टीट्यूट में EWS स्कॉलरशिप के तहत PGDM (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट) कर रही हैं। टिकट को लेकर कांग्रेस ऑफिस के बाहर नारेबाजी आजादी के बाद पहली बार आज यानी 24 सितंबर को पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हो रही है। इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी समेत कांग्रेस से सीनियर लीडर मौजूद हैं। ये मीटिंग शाम 4 बजे तक चलेगी। मीटिंग से पहले सदाकत आश्रम में झंडोतोलन किया गया कांग्रेस दफ्तर के गेट पर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एंट्री को लेकर बहस हुई। वहीं गया के टिकारी से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिकट को लेकर नारेबाजी की। महाराष्ट्र के 5 जिलों में बाढ़ 8 लोगों की मौत महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। इनमें लातूर में तीन बीड में दो और छत्रपति संभाजीनगर नांदेड़ और धाराशिव में एक-एक लोगों की मौत बिजली गिरने डूबने और अन्य कारणों से हुई है एक अधिकारी ने बताया कि मराठवाड़ा के आठ जिलों में 766 घरों को बाढ़ से नुकसान पहुंचा है। 33010 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर लगी फसलें खराब हो गईं। दशरथ बने कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हिमाचल प्रदेश के चंबा में रामलीला के मंचन के दौरान कलाकार अमरेश महाजन की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। 73 वर्षीय अमरेश 40 वर्षों से रामलीला में दशरथ और रावण की भूमिका निभा रहे थे। दशरथ दरबार के मंचन के दौरान वे अचानक गिर पड़े और अस्पताल में मृत घोषित कर दिए गए। वह दशरथ व रावण की भूमिका निभाते थे। इस बार उन्होंने पहले ही कह दिया था कि यह उनकी आखिरी श्री राम लीला है। जिस समय उन्हें हार्ट अटैक आया उस वक्त वह दशरथ की भूमिका निभा रहे थे खालिस्तानी आतंकी पर NIA का एक्शन देशद्रोह की FIR की: खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) और उसके चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की FIR दर्ज की है। यह मामला पन्नू के पाकिस्तान में पत्रकारों से बात करने से जुड़ा हुआ है। जम्मू-कश्मीर- पुंछ में रोड एक्सीडेंट में सेना के 5 जवान घायल जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर के गनी इलाके में एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसमें सेना के पांच जवान घायल हो। सभी घायल सैनिक बलनोई नांगी ताकेरी में तैनात थे और दुर्घटना के समय छुट्टी पर थे। दिल्ली हाईकोर्ट बोला- च्यवनप्राश के विज्ञापन में बदलाव करे पतंजलि: दिल्ली हाई कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद को मंगलवार को अपने च्यवनप्राश के विज्ञापन से कुछ हिस्से हटाने का निर्देश दिया है। जस्टिस हरि शंकर और ओम प्रकाश शुक्ला की बेंच ने यह निर्देश हाईकोर्ट के ही पुराने आदेश के खिलाफ दी गई याचिका पर दिया जिसमें पतंजलि के विज्ञापन पर रोक लगा दी गई थी। तुर्किये के राष्ट्रपति ने UN में फिर कश्मीर मुद्दा उठाया तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में एक बार फिर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत के जरिए कश्मीर मुद्दे को हल करने की वकालत की एर्दोगन ने कहा “हमें खुशी है कि अप्रैल में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद सीजफायर हुआ। कश्मीर के हमारे भाइयों और बहनों के लिए इस मुद्दे को UN सुरक्षा परिषद की मदद से सुलझाना चाहिए। हॉन्गकॉन्ग पहुंचा साल का सबसे शक्तिशाली तूफान: हॉन्गकॉन्ग में मंगलवार को इस साल में दुनिया का सबसे शक्तिशाली तूफान पहुंचा। सुपर टाइफून रागासा के चलते यहां भारी बारिश हो रही है जिससे बाढ़ जैसे हालात हो गए है। हॉन्गकॉन्ग ने बुधवार को टाइफून वॉर्निंग सिगनल 10 (सबसे शक्तिशाली तूफान) जारी किया है हॉन्गकॉन्ग में हवाएं 200 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रहीं हैं हॉन्गकॉन्ग आब्जरवेटरी ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों में तूफान घनी आबादी वाले शहरों के सबसे करीब होगा