जापानी टूरिस्ट से 1000 रुपए रिश्वत लेने का वीडियो वायरल गुरुग्राम पुलिस की करतूत सोशल मीडिया पर उजागर हुई है। एक जापानी टूरिस्ट ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर आरोप लगाया कि उससे 1000 रुपए बिना रसीद लिए गए। वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने एक जोन ऑफिसर एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। --- धनखड़ ने छोड़ा उपराष्ट्रपति आवास पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम 6 बजे अपना सरकारी आवास खाली कर दिया। इस्तीफे के 42 दिन बाद उन्होंने यह कदम उठाया। अब वे दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में अभय चौटाला के फार्महाउस में रहेंगे। --- एअर इंडिया को पहली सुरक्षा मंजूरी डीजीसीए ने एअर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशन की पहली सुरक्षा मंजूरी दी है। सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली जोखिम नियंत्रण रिपोर्टिंग सिस्टम और ट्रेनिंग की जांच के बाद यह मंजूरी दी गई। --- टीचरों के लिए TET अनिवार्य सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अब शिक्षकों को सर्विस में बने रहने और प्रमोशन पाने के लिए टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) पास करना जरूरी होगा। जिनकी नौकरी में 5 साल से अधिक का समय बचा है उन्हें परीक्षा क्वालिफाई करनी होगी अन्यथा इस्तीफा या अनिवार्य रिटायरमेंट देना होगा। --- पंजाब में बाढ़ से तबाही पंजाब के पठानकोट और फिरोजपुर समेत 9 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। 1312 गांव प्रभावित हुए हैं और 2.56 लाख से ज्यादा लोग संकट में हैं। अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर संभव मदद का भरोसा दिया। --- भारत-नाइजीरिया की मेजबानी की दावेदारी भारत और नाइजीरिया दोनों ने 2030 में होने वाले सेंटेनरी कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए दावा पेश किया है। कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स के अध्यक्ष डॉ. डोनाल्ड रुकारे ने दोनों देशों के प्रस्ताव स्वीकार करने की पुष्टि की। --- भारत-अमेरिका व्यापार विवाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि भारत अब अमेरिका पर टैरिफ कम करने को तैयार है लेकिन अब देर हो चुकी है। उन्होंने भारत पर व्यापार संबंधों को एकतरफा बनाए रखने का आरोप लगाया। --- भारत पर अजरबैजान का आरोप अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से नजदीकी का बदला लेने के लिए SCO में अजरबैजान की सदस्यता रोक दी। उन्होंने इस कदम को राजनीतिक प्रतिशोध बताया।