Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
13-May-2024

PoK में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन 100 घायल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गेहूं के आटे और बिजली की ऊंची कीमतों के खिलाफ आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों एवं सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पों में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में अधिकतर पुलिसकर्मी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में रविवार को यह जानकारी दी गई। इससे पहले भी पीओके में इस तरह के विरोध प्रदर्शन देखने को मिलते रहे हैं। चौथे चरण की 96 लोकसभा सीट पर मतदान जारी देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं. चौथे चरण के चुनाव में अखिलेश यादव केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी जैसे दिग्गजों की साख दांव पर लगी हैं. चौथे चरण में जनता से पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील पीएम मोदी ने चौथे चरण में मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील की है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है. मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. आइए अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें. मोदी अपना उत्तराधिकारी बताएं - केजरीवाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी बताने के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी है कि वे अपने उत्तराधिकारी का नाम बताएं। उन्होंने यह चुनौती भी दी है कि प्रधानमंत्री स्पष्ट करें कि अगले साल 75 साल का होने पर वे रिटायर होंगे या नहीं। सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद केजरीवाल ने रविवार को लगातार दूसरे दिन प्रेस कांफ्रेंस की और फिर प्रधानमंत्री मोदी के रिटायरमेंट का मुद्दा उठाया। यमुनोत्री धाम में 15 किमी तक जाम उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री धाम में हालात रविवार सुबह भी बिगड़े रहे। एक साथ 9 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचने से समुद्र तल से 10797 फीट ऊपर जानकी चट्‌टी से यमुनोत्री मंदिर तक का 5-6 फीट चौड़ा और 4 किमी लंबा रास्ता बेहिसाब भीड़ में जाम हो गया। जिस कारण 7 घंटे तक यात्रा बंद रही । महबूबा मुफ्ती का चुनाव आयोग को लेटर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पार्टी कार्यकर्ताओं के कथित उत्पीड़न और अवैध गिरफ्तारी को रोकने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है ईसीआई को लिखे अपने पत्र में मुफ्ती ने कहा यह मेरे ध्यान में आया है कि केंद्र सरकार के नियंत्रण में राज्य प्रशासन बेशर्मी से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मतदाताओं और समर्थकों को डराने-धमकाने की गतिविधियों में लगा हुआ है। मैं बहुत परेशान हूं। मालदीव भारतीय सैनिकों को निकालकर मुश्किल में मालदीव के रक्षा मंत्री घासन मौमून ने स्वीकार किया कि मालदीव की सेना भारत से मिले विमानों को ऑपरेट करने में सक्षम नहीं है। रक्षा मंत्री मौमून ने राष्ट्रपति कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी है। रक्षा मंत्री मौमून ने कहा गिफ्ट में मिले हमारे एयरक्राफ्ट ऑपरेट नहीं कर पा रहे है भारत से टेक्निकल ट्रेनिंग स्टाफ बुलाया था। हिंदुजा ग्रुप की होगी रिलायंस कैपिटल इंश्योरेंस सेक्टर रेगुलेटर इरडा (IRDAI) ने कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण के लिए हिंदुजा ग्रुप को मुजूरी दे दी है। हिंदुजा ग्रुप की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण करेगी। इस डील को 27 मई 2024 तक पूरा किया जाएगा। IPL 2024: आरसीबी की प्लेऑफ की उम्मीदें कायम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लीग स्टेज के 63 मैच खत्म हो चुके हैं। रविवार को 2 मैच खेले गए। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया। दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 40 रन से हराया है।