Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
20-Nov-2019

1 राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर के हालात पर बयान दिया. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के द्वारा उठाए गए सवालों का जब अमित शाह जवाब दे रहे थे, तो विपक्ष की ओर से हंगामा किया गया. इस दौरान जब आजाद ने बीते इतिहास का हवाला दिया तो अमित शाह ने कहा कि मैं नहीं चाहता था अतीत में जाएं, लेकिन वो घसीट कर वहां पर ही ले गए. 2 10 साल पुराने मामलों का जल्द हो निपटारा सरकार 10 साल पुराने सिविल और आपराधिक मामलों के जल्द निपटारे पर जोर दे रही है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि वे हाई कोर्ट के सभी चीफ जस्टिस को लंबित पड़े 10 साल पुराने सिविल और आपराधिक मामलों के जल्द निपटारे के लिए पत्र लिखेंगे. 3 प्रधानमंत्री मोदी से मिले शरद पवार महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और शिवसेना में जारी मंथन के बीच एनसीपी नेता शरद पवार ने आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की हालांकि कहा जा रहा है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार की प्रधानमंत्री मोदी से यह मुलाकात महाराष्ट्र में किसानों की समस्या को लेकर हुई, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है. 4 सबरीमाला मंदिर के लिए अलग से कानून लाए केरल सरकार सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार से कहा है कि वो 4 हफ्ते में सबरीमाला अयप्पा मंदिर (ैंइंतपउंसं ज्मउचसम) प्रशासन और दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए अलग से कानून पेश करें. कोर्ट ने पिछले साल अगस्त में केरल सरकार को सबरीमला मन्दिर के नया कानून लाने के लिए कहा था, लेकिन राज्य सरकार ने त्रावनकोर- कोचीन रिलीजियस इंस्टिट्यूशन एक्ट का ड्राफ्ट पेश किया. 5 जेएनयू छात्रों को शिवसेना का समर्थन जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हॉस्टल फीस के मुद्दे पर राजनीतिक बवाल बढ़ रहा है. इस मामले को संसद में भी उठाया गया. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर उठापटक के बीच अब शिवसेना ने भी इस मसले पर सरकार को घेरा है. शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बुधवार सुबह इस मसले पर ट्वीट किया और दिल्ली पुलिस के व्यवहार पर सवाल खड़े किए.प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, ‘जेएनयू छात्रों का विरोध करना किसी भी लोकतंत्र में सही है, जबतक कि ये शांतिपूर्ण तरीके से हो. 6 बुधवार को चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई की. आईएनएक्स मीडिया हेराफेरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी कर 26 नवंबर तक जवाब मांगा है. जस्टिस आर भानुमति की 3 जजों की पीठ ने बुधवार को चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई की 7 बेंगलुरु में एक घंटे मिलेगी फ्री वाई-फाई सुविधा कर्नाटक सरकार ने विधानसभा उपचुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने बेंगलुरु में हर दिन एक घंटे के लिए फ्री वाई-फाई सेवा देने का ऐलान किया है. सरकार इसके लिए 100 करोड़ रुपये निवेश करेगी और शहर में 4000 वाई-फाई स्पॉट होंगे. फ्री वाई-वाई के लिए कर्नाटक सरकार और एसीटी इंटरनेट सेवाओं के बीच समझौता हुआ है. 8 अमेरिका ने सऊदी अरब में तैनात किए 3000 सैनिक मध्य पूर्व में तनाव के बीच अमेरिका ने सऊदी अरब में 3000 सैनिकों को तैनात कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस को सऊदी अरब में 3000 सैनिकों को तैनात करने की सूचना दी. 9 मलिंगा का संन्यास पर ‘यू टर्न’ श्रीलंका के कप्तान और अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अगले साल टी-20 विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने का अपना फैसला वापस ले लिया है. उन्होंने कहा है कि वह दो साल और खेल सकते हैं. 10 तेजस के बाद देश में चलेंगी 150 और प्राइवेट ट्रेनें तेजस के बाद भारतीय रेलवे अब देश में और प्राइवेट ट्रेनें चलाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. मिशन प्राइवेटाइजेशन के तहत रेलवे मंत्रालय ने जल्द ही 150 रेक (ट्रेनों) के लिए बोलियां मंगाई हैं. सूत्रों के मुताबिक, रेलवे मंत्रालय 150 ट्रेनों के लिए दिसंबर महीने में बिडिंग प्रक्रिया के तहत बोली मंगा सकता है.