Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Nov-2019

1 महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. उद्धव ठाकरे के साथ दो बैठक करने के बाद सोनिया गांधी से मिले शरद पवार का कहना है कि अभी तक सरकार को लेकर किसी से बात भी नहीं हुई है. पवार के बयान के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने उनसे दिल्ली में मुलाकात की. 2 उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एनसीपी के सांसदों की प्रशंसा से नए राजनीतिक समीकरणों के संकेत मिले हैं. बीएमसी में शिवसेना के मेयर पद के प्रत्याशी के सामने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला करके भाजपा ने शिवसेना को भी लुभाने की कोशिश की है. 3 इस बीच शिवसेना ने अपना कट्टर हिंदुत्व का चोला बदलना शुरू कर दिया है. उद्धव ठाकरे ने 24 नवंबर को प्रस्तावित अयोध्या दौरा रद्द किया है. उनके दौरे से एनसीपी - कांग्रेस ने असहजता दिखाई थी. 4 शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में कहा कि 1964 में जो वादा किया था उस अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया है. उन्होंने राज्यसभा की महत्ता बताते हुए यह भी कहा कि यदि निचला सदन जमीन से जुड़ा हुआ है तो उच्च सदन दूर तक देख सकता है. 5 शीत सत्र के पहले दिन विपक्ष ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को रिहा करने की मांग उठाई और कांग्रेसी सांसदों ने राहुल - प्रियंका से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने पर हंगामा किया. 6 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिए शुरू किए गए चुनावी बांड पर निशाना साधते हुए कहा है कि न्यू इंडिया में घूस और अवैध कमीशन को चुनावी बांड कहा जाता है. वहीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि लोगों ने काला धन वापस लाने के लिए भाजपा को चुना था लेकिन वह इसी पैसे से अपनी जेब भरने में जुट गई है. 7 भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा दिल्ली में पानी की शुद्धता को लेकर उठाए गए सवाल के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यह रिपोर्ट गलत है. इस पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि अफसर साथ भेजकर केजरीवाल पानी की जांच करा लें. 8 नीति आयोग की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में 95ः इलाज निजी क्षेत्र के डॉक्टर दंपत्ति और सोलो प्रैक्टिशनर कर रहे हैं. देश के 60,000 अस्पतालों में सिर्फ 10 लाख बिस्तर हैं. देश में बड़े और मझोले अस्पतालों - नर्सिंग होम्स और क्लीनिक की जबरदस्त कमी है. 9 पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के तख्तापलट की आशंका पैदा हो गई है. दरअसल सेना प्रमुख जनरल जावेद बाजवा और इमरान खान की मुलाकात के बाद इमरान खान जरूरी काम के लिए 2 दिन की छुट्टी पर चले गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया में इमरान के छुट्टी पर जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही तख्तापलट हो सकता है. 10 हांगकांग में आंदोलनकारी छात्रों ने 7 दिनों से पॉलिटेक्निक विश्वविद्यालय पर कब्जा करके रखा है. उन्होंने पुलिस पर पेट्रोल बम भी फेंके हैं. 2 दिन के भीतर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसा में 40 लोग घायल हुए हैं. बीते 6 महीने के दौरान प्रदर्शन में शामिल 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.