Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Nov-2019

1 सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुस्लिम पक्ष में एक राय नहीं बनने से अब अयोध्या मामले में मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगा. इस बारे में बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक और बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी ने कुछ तर्क प्रस्तुत किए हैं, जिनके आधार पर याचिका दाखिल की जाएगी. 2 अयोध्या विवाद पर देश की सर्वोच्च अदालत के फैसले को लेकर पत्रिका समाचार पत्र से विशेष बातचीत में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि अंत भला तो सब भला. आडवाणी इस आंदोलन से प्रारंभ से ही जुड़े रहे हैं और उन्होंने रथयात्रा निकाल कर इस आंदोलन को जन-जन का आंदोलन बनाया था. 3 एनडीए की बैठक में शिवसेना के अलग होने का असर दिखाई दिया है. संसद सत्र के पहले सहयोगी दलों ने एनडीए में समन्वय बढ़ाने की मांग की है. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि गठबंधन को बनाए रखने के लिए एक संयोजक की जरूरत है. उन्होंने टीडीपी, रालोसपा के बाद अब शिवसेना के अलग होने पर चिंता जताई. 4 संसद का शीतकालीन सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है. इससे पहले रविवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. इसमें 27 दलों के नेता शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार नियमों के अनुसार सभी मुद्दों पर बहस को तैयार है. शीतकालीन सत्र में विपक्ष आर्थिक मंदी - कश्मीर, किसान और रोजगार की कमी को मुद्दा बना सकता है. 5 झारखंड में पूर्व मंत्री सांसद और डीएसपी समेत 77 लोगों की हत्या के आरोपी नक्सली कुंदन पाहन और उनकी सर्चिंग के मामले में अहम भूमिका निभाने वाले एडीजी रेजी डुंगडुंग झारखंड पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे. दोनों को पार्टी ने टिकट दिया है. डुंगडुंग वीआरएस लेकर चुनाव लड़ रहे हैं.इस बीच झारखंड भाजपा में बगावत उभर आई है. राज्य सरकार के मंत्री सरयू राय ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. राय ने मंत्री और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. वह आज नामांकन दाखिल करेंगे. 6 उत्तरप्रदेश के उन्नाव में ट्रांस गंगा सिटी परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण के खिलाफ किसानों ने हिंसक प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. किसानों ने पावर हाउस के पास रखे पाइपों में आग लगा दी. 7 कर्नाटक के विवादित स्वामी नित्यानंद के खिलाफ गुजरात में केस दर्ज किया गया है. यह मामला नित्यानंद के योगिनी पीठम आश्रम में 4 बच्चों को बंधक बनाए जाने से जुड़ा है. इस मामले में स्वामी नित्यानंद की दो सेविकाओं को भी आरोपी बनाया गया है. 8 केरल के सबरीमाला स्थित भगवान अय्यप्पा के मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लगभग 50,000 भक्तों ने दर्शन किया. राज्य सरकार ने 2500 पुलिसकर्मियों की तैनाती के बाद मंदिर के कपाट खुलवाए थे. 9 श्रीलंका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में तमिल विरोधी और चीन समर्थक छवि रखने वाले गोतबाया राजपक्षे जीत गए हैं. रविवार को घोषित हुए चुनाव में उन्हें 52.25ः वोट मिले. उन्होंने सत्तासीन पार्टी के प्रत्याशी प्रेमदासा को 13 लाख वोट से हराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोतबाया को जीत की बधाई दी है. 10 जर्मनी में किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा है कि खेती को नहीं बचाया गया तो खाने का संकट पैदा हो जाएगा. किसानों ने लगभग 4000 ट्रैक्टर लेकर जाम लगा दिया और जलवायु परिवर्तन के लिए सरकार द्वारा अपनाई गई नीतियों का विरोध किया.