Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Nov-2019

1 लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर राफेल के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गई हैं. राफेल के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में दायर पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद अब बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक तेवर अपना लिए हैं. बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ शनिवार को देश भर में हल्ला बोलने का ऐलान कर चुकी है. 2 केरल में सबरीमाला मंदिर के कपाट आज यानी शनिवार को खोल दिए जाएंगे. इसके बाद श्रद्धालु 2 महीने तक सबरीमाला मंदिर में दर्शन कर सकेंगे. सबरीमला में आज से मंडला पूजा की शुरुआत होगी. महिलाओं के प्रवेश और सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर परिसर के पास ढाई हजार से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती की गई है. 3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील की राजधानी ब्रासिलिया में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में शिरकत करने के बाद स्वदेश लौट आए हैं. पीएम मोदी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान ब्रिक्स में भी भारत की धाक जमाई. 4 शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में एक बार फिर अपने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष किया है. एक समय अपना भाई कहने वाली सेना ने बीजेपी को 105 की पार्टी और पागल करार कर दिया. 5 महाराष्ट्र में सरकार गठन की कवायद के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार दिल्ली आकर कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात 17 नवंबर रविवार को होगी. दोनों नेता राज्य में सरकार गठन पर चर्चा करेंगे. 6 गोवा के पुलिस महानिदेशक प्रणब नंदा का शनिवार सुबह कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) पड़ने से निधन हो गया. आईपीएस अफसर नंदा ने दिल्ली में अंतिम सांस ली. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि वह राज्य के वरिष्ठ पुलिस अफसर के असामयिक निधन से हैरान और दुखी हैं. 7 चीफ जस्टिस रंजन गोगोई अपने अंतिम कार्यदिवस पर शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और कोर्ट नंबर एक में चार मिनट तक रहे. उन्होंने अपने उत्तराधिकारी और अगले चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे के साथ पीठ की अध्यक्षता की 8 .दिल्ली-एनसीआर के लोगों को शनिवार सुबह भी प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिली है. प्रदूषण खरतनाक स्तर पर बना हुआ है. दिल्ली में पीएम 2.5 का लेवल 505 तक पहुंच गया है. एनसीआर के बाकी इलाकों में भी हालात बहुत खराब है. 9 पाकिस्तान के लाहौर व आसपास के जिलों में शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर को पार कर गई. इस वजह से स्थानीय सरकार को सभी सरकारी व निजी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद करने को मजबूर होना पड़ा. 10 श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले मतदाताओं को धमकाने के जुर्म में कम से कम 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी. द्वीपदेश में चुनाव शनिवार को होना है.