Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
05-Nov-2019

1 बैंक फ्रॉड - दिल्ली, यूपी और एमपी समेत 15 राज्यों में कार्रवाई सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने 7000 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड के मामलों में 35 केस दर्ज किए हैं। इस सिलसिले में देशभर में 169 जगहों पर मंगलवार को तलाशी ली गई। 2 तीस हजारी कोर्ट - पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन साकेत और तीस हजारी कोर्ट में साथियों से मारपीट के विरोध में मंगलवार को हजारों पुलिसकर्मियों ने पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इन लोगों ने हाथ में पोस्टर लिए थे, जिनमें लिखा था कि यहां कमजोर नेतृत्व नहीं, बल्कि किरण बेदी की जरूरत है। 3 सुप्रीम कोर्ट येदि के नए ऑडियो को संज्ञान में लेगा सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की नई ऑडियो क्लिप को संज्ञान में लेगा, जिसमें वे कथित तौर पर कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायकों के बारे में कुछ कहते सुनाई दिए हैं। 4 ओयो फाउंडर रितेश अग्रवाल समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर ओयो होटल्स एंड होम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल और 6 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। एक होटल व्यवसायी ने ओयो पर पिछले 5 महीनों का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है। उसने ओयो पर 35 लाख रुपए बकाया होने का दावा किया है। 5 आंध्र प्रदेश - जगनमोहन ने फैसला लिया वापस आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्‌डी ने मंगलवार को शिक्षा के क्षेत्र में दिए जाने वाले अवॉर्ड का नाम फिर से ‘डॉ. एपीजे कलाम प्रतिभा पुरस्कार’ करने का आदेश दिया। इससे पहले उन्होंने सोमवार को इस अवॉर्ड का नाम ‘वाईएसआर विद्या पुरस्कार’ कर दिया था। इसे लेकर उन्हें विपक्ष और मुस्लिम समुदाय की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। 6 महाराष्ट्र - शिवसेना का 175 विधायकों के समर्थन का दावा विधानसभा चुनाव परिणाम आने के 13 दिन बाद भी महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर तस्वीर साफ नहीं है। बीते 5 दिनों में शिवसेना सांसद संजय राउत ने दूसरी बार शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होने की बात दोहराई है। उन्होने यह दावा किया कि उनके पास 171 विधायकों का समर्थन है और यह संख्या 175 हो सकती है। 7 फीफा वर्ल्ड कप 2022 इकोफ्रेंडली बनाने की तैयारी फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) वर्ल्ड कप 2022 कतर आयोजन समिति और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) ने दोहा में होने वाले इस टूर्नामेंट को इकोफ्रेंडली बनाने की योजना बनाई है। 8 उत्तर भारत में बढ़े प्रदूषण के स्तर पर पीएम मोदी की बैठक दिल्ली समेत उत्तर भारत के प्रदूषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बैठक की. इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने प्रदूषण रोकने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की. इसके साथ ही पीएम मोदी गुजरात में आने वाले साइक्लोन श्महाश् की तैयारियों की भी समीक्षा की 9 धोनी भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट में कमेंट्री कर सकते हैं वर्ल्ड कप के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी इसी महीने टेस्ट मैच में कमेंट्री करते नजर आ सकते हैं। 22 नवंबर को भारत और बांग्लादेश की टीमें अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेंगी। मैच के पहले दिन धोनी को गेस्ट कमेंटेटर के तौर पर बुलाया गया है। 10 शेयर बाजार - सेंसेक्स 54 अंक गिरकर 40248 पर बंद शेयर बाजार में पिछले 7 सत्रों की बढ़त का सिलसिला मंगलवार को थम गया। सेंसेक्स 53.73 अंक नीचे 40,248.23 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 24.10 प्वाइंट के नुकसान के साथ 11,917.20 पर हुई।